इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) का आगाज 9 अप्रैल से होगा। 4 महीने पहले ही इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन खेला गया था। तब मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन बनी थी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल खेलने में कामयाब रही थी। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रहा था। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चार साल बाद प्लेऑफ में पहुंची थी। हम आपको यहां बता रहे हैं कि इस बार कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

मुंबई इंडियंस: सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने वाली यह टीम का प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है। सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने की ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट जीतने की दावेदार है। टीम के पास रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक जैसे ओपनर हैं तो मध्यक्रम में सूर्युकमार यादव, इशान किशन हैं। आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड हैं ही। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी है। उनके अलावा राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या जैसे किफायती स्पिनर हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स: पिछली बार खराब खेल से हैरान करने वाली इस टीम ने अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए नीलामी में मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है। सुरेश रैना के वापस आने से टीम को मजबूती मिलेगी। ऑलराउंडर्स से भरी हुई इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। शायद यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा। ऐसे में टीम के साथी उनके ट्रॉफी उठाने का मौका देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। टीम चौथी बार खिताब जीतने की दावेदार के तौर पर उतरेगी।

दिल्ली कैपिटल्स: पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम इस बार भी कमाल कर सकती है। अनुभव और युवाओं का सबसे बेहतर मिश्रण इसी टीम के पास है। श्रेयस अय्यर जैसा युवा कप्तान है तो रिकी पोंटिंग जैसा वर्ल्ड चैंपियन कोच। इस बार तो स्टीव स्मिथ भी टीम से जुड़ गए हैं। अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों का अनुभव इस टीम के पास है तो पृथ्वी शॉ, एनरिच नोर्त्जे, ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं। मार्कस स्टोइनिस किसी भी क्रम पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा उपयोगी ओवर करने में सक्षम हैं। अगर टीम इस बार चैंपियन बन जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद: 2016 की चैंपियन टीम के पास डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, राशिद खान, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। टी नटराजन, मुजीब उर रहमान, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग के रूप में युवा जोश भी मौजूद है। टीम लगातार पांच सीजन में प्लेऑफ खेली है। लक्ष्य को डिफेंड करने में माहिर टीम इस बार चैंपियन भी बन सकती है।

इन चार टीमों के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रहती है। कोहली की टीम आरसीबी महत्वपूर्ण मौकों पर चूक जाती है तो पंजाब की टीम के साथ उनका भाग्य नहीं रहता है। राजस्थान और कोलकाता की टीमें दो-तीन खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर रहती हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।