एक दिन पहले खबरें आईं थीं कि इंग्लैंड ऑलराउंडर मोइन अली ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के प्रबंधन से अपनी जर्सी पर से शराब का लोगो हटाने की सिफारिश की है। खबरों में यहां तक कहा गया था कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनका यह निवेदन स्वीकार भी कर लिया है। हालांकि, अब CSK ने ऐसी खबरों को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने सोमवार को इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि खिलाड़ी की ओर से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह गलत उद्धरण दिया गया है। किसी ने भी इस मुद्दे को नहीं उठाया।’ उन्होंने बात को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘अब तक ना तो किसी खिलाड़ी और ना ही हमने इस मुद्दे पर कोई बात की है। साथ ही ऐसे किसी लोगो को हटाने का किसी ने कोई अनुरोध भी नहीं किया है।’ बता दें कि मोइन अली मुस्लिम हैं। वे ना तो शराब पीते हैं और ना ही इसका बढ़ावा देते हैं। वे इंग्लैंड के लिए अन्य किसी घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए भी इस बात का ध्यान रखते हैं।
मोइन अली इंग्लिश टीम की जर्सी हो या घरेलू टीम की वे किसी पर भी शराब का प्रचार नहीं करते हैं। मोइन के अलावा इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद भी शराब से दूरी बनाए रखते हैं। जब इंग्लैंड की टीम कोई टूर्नामेंट या सीरीज जीतती है तो टीम शैम्पेन से जश्न मनाती है। हालांकि, इस दौरान कई बार मोइन और आदिल वहां से हटते हुए देखा गया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी की बात करें तो उस पर SNJ 10000 का लोगो लगा हुआ है। SNJ 10000 एक किस्म की शराब है। यह चेन्नई में ही तैयार की जाती है। मोइन अली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पिछले साल विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का हिस्सा थे। वह साल 2018 से आरसीबी के साथ थे।
IPL 2021 की नीलामी में चेन्नई ने 7 करोड़ रुपए में है खरीदा
मोइन अली को हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर में रहते हुए खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। आरसीबी ने आईपीएल 2021 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें सात करोड़ रुपए में खरीदा। मोइन अली ने आईपीएल में अब तक 19 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 309 रन बनाए हैं और 10 विकेट लिए हैं।
एमएस धोनी को बताया है महान कप्तान
इससे पहले, मोइन अली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलने को लेकर अपनी आतुरता जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैंने उन खिलाड़ियों से बात की है जो एमएस की अगुआई में खेल चुके हैं। वे मुझे बताते हैं कि वह उनके खेल को कैसे बेहतर बनाते हैं। मेरा मानना है कि एक महान कप्तान ही ऐसा करता है।’