भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए नया शेड्यूल बना रहा है। उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक बीसीसीआई आईपीएल 2021 के सीजन 2 के कार्यक्रम का ऐलान कर देगा। खबरों की मानें तो आईपीएल 2021 का दूसरा सीजन 17 और 19 सितंबर के बीच शुरू हो सकता है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह समेत बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारी टूर्नामेंट के लॉजिस्टिक पहलू पर चर्चा करने के लिए इन दिनों दुबई में हैं। इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक, दो प्राथमिक कारणों से शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा। दरअसल, कोरोनावायरस के चलते यदि आईपीएल 2021 को निलंबित नहीं किया जाता तो टूर्नामेंट के सिर्फ छह डबल-हेडर बचे थे। चूंकि अब बाकी बचे 31 मुकाबलों के लिए सिर्फ 25 दिन की ही विंडो बची है। उसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले टूर्नामेंट खत्म करना है।
ऐसे में बीसीसीआई की डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) की संख्या बढ़ानी होगी। शायद यही वजह है कि बीसीसीआई अब 8 से 10 डबल हेडर की योजना बना रहा है। पिछले साल की तरह इस बार भी मैच का समय होने की संभावना है। आईपीएल 2020 में जिस दिन डबल-हेडर होते थे, उस दिन पहला मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होता था और दूसरा दूसरा शाम 7:30 बजे।
आईपीएल 2021 की तरह इस बार भी टूर्नामेंट के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन शहरों शारजाह, अबुधाबी और दुबई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई अंतिम चरण और फाइनल समेत नॉकआउट राउंड की मेजबानी एक शहर में कराने की योजना बना रहा है। इस मामले में दुबई उसकी पहली पसंद होगी, क्योंकि लगभग सभी फ्रेंचाइजीज आईपीएल 2020 की तरह वहां अपना होटल बुक कर सकती हैं।
टी20 वर्ल्ड कप यूएई में स्थानांतरित किया जाता है तो बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड को एक अक्टूबर तक आईसीसी को वेन्यू पक्का करने के लिए कहा जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई को अनौपचारिक रूप से आईसीसी से तीन स्थानों में से एक पर मैच खेलना जारी रखने की मंजूरी मिल गई है। यही वजह है कि आईसीसी ने बोर्ड बैठक मे टी20 विश्व कप के स्टैंडबाय वेन्यू में से एक के रूप में ओमान के नाम पर भी चर्चा की थी।
फ्रैंचाइजीज ने यूएई के होटलों के साथ लॉजिस्टिक चुनौतियों को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। एक फ्रेंचाइजी के एक पदाधिकारी ने एएनआई को बताया, अगर आपको याद हो, तो पिछले साल हमें एक विशिष्ट तारीख (20 अगस्त) दी गई थी। इसके पहले हम यूएई के लिए रवाना नहीं हो सकते थे। इस बार 17 से 19 सितंबर के बीच फिर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए हमें यूएई पहुंचने के लिए वैसा ही समय दिया जाना चाहिए। हम अगस्त के तीसरे सप्ताह के आसपास यूएई के लिए यात्रा करने पर विचार कर रहे हैं।