इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से 6 दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार (3 अप्रैल) को हुए कोविड-19 टेस्ट में वे पॉजिटिव आए। टीम के लिए दूसरा झटका है। उनसे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है।
अक्षर आईपीएल से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा कोरोना की चपेट में आए थे। हालांकि, गुरुवार को राणा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। राणा 22 मार्च को पॉजिटिव पाए गए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने बयान में कहा, ‘‘अक्षर पटेल ने निगेटिव रिपोर्ट के साथ 28 मार्च 2021 को मुंबई में टीम होटल में चेक-इन किया था। उनका दूसरा कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। वे डॉक्टर के निर्देश पर आइसोलेट हो चुके हैं।’’
बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद किसी भी खिलाड़ी को बायो-बबल से बाहर खुद को आइसोलेट करना होता है। 10 दिन के आइसोलेशन के दौरान खिलाड़ी को आराम करना होगा। वह किसी भी तरह का अभ्यास नहीं कर सकता है। टीम के डॉक्टर रोजाना जांच करेंगे। अगर आइसोलेशन के दौरान स्थिति खराब होती है तो तुरंत ही खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।’’
इस तरह अक्षर पटेल को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही टीम से जुड़ने दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि वे टीम के शुरुआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। दिल्ली को 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां के 10 ग्राउंड्समैन और छह इवेंट मैनेजर हाल ही में कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। अक्षर को दिल्ली ने 2019 में 5 करोड़ में खरीदा था। वे आईपीएल 2019 में 14 और 2020 में 15 मैचों में खेले थे।