इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में 25 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 69 रन से हरा दिया। वहीं, दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हरा दिया। जीत के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, दिल्ली ने आरसीबी को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया।ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। मैच टाई होने के कारण फैसला सुपर ओवर में हुआ। अक्षर पटेल के सामने सुपर ओवर में डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन 7 रन ही बना सके। ऋषभ पंत और शिखर धवन ने मिलकर राशिद खान के ओवर में 8 रन बनाकर दिल्ली को टूर्नामेंट में चौथी जीत दिला दी।
मैच में हैदराबाद के लिए विलियमसन 51 गेंद पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जड़े। सुचित 6 गेंद पर 14 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए।
वही, दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। 39 गेंद की पारी में पृथ्वी ने 7 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान ऋषभ पंत 27 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने 25 गेंद पर नाबाद 34 रनों का योगदान दिया। शिखर धवन ने 28 और शिमरॉन हेटमायर ने एक रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस दो रन पर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, चेन्नई ने आईपीएल 2021 में लगातार चौथी जीत दर्जी की है। इस के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई। चेन्नई की इस जीत में रविंद्र जडेजा ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए। उन्होंने 20वें ओवर में 37 रन बटोरे। उन्होने 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। बाद में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके। इसमें एक ओवर उनका मेडन भी रहा।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना पाई। चेन्नई की ओर से जडेजा के अलावा इमरान ताहिर 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और सैम करन भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस मैच में दोनों ही टीमों ने दो बदलाव किए थे।
जब अंजान लड़की संग डेट पर गए थे विराट कोहली, 5 मिनट बाद ही हुए थे फरार; इंटरव्यू में किया था खुलासा

Highlights
160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बना सकी। इस सीजन का यह पहला मैच टाई है। अब सुपर ओवर में फैसला होगा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने भी 7 विकेट गंवाकर 159 रन बनाते हुए मैच टाई करा दिया।
आवेश ने हैदराबाद को 84 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। उन्होंने विराट सिंह को कैच आउट कराया। विराट 14 बॉल पर 4 रन बना सके। इसके बाद 104 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा। केदार जाधव हैदराबाद के लिए छाप छोड़ने में नाकाम रहे। वे 9 गेंद पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अमित मिश्रा की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप किया।
हैदराबाद की टीम को दूसरा झटका 56 के स्कोर पर लगा। जॉनी बेयरस्टो 18 बॉल पर 38 रन बनाकर आवेश खान की बॉल पर कैच आउट हुए। केन विलियमसन और विराट सिंह क्रीज पर हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 15 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है। विलियमसन 21 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 4 चौके लगाए हैं। दूसरी ओर, विराट ने 8 गेंद पर 3 रन बनाए हैं।
हैदराबाद की टीम ने 5 ओवर में एक विकेट पर 5 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी पारी खेल रहे हैं। उन्होंने 16 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन 6 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद हैं। हैदराबाद ने 28 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। कप्तान डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर रनआउट हुए।
दिल्ली ने हैदराबाद को 160 रन का टारगेट दिया। मैच में ओपनर पृथ्वी शॉ ने IPL में अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई। आखिरी 5 ओवर में दिल्ली की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 43 रन जोड़े। दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 39 बॉल पर 53 और कप्तान ऋषभ पंत ने 27 बॉल पर 37 रन की पारी खेली। शिखर धवन ने 28 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा 2 और राशिद खान ने एक विकेट लिया।
दिल्ली की टीम ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। उसकी पारी के आखिरी तीन ओवर बाकी हैं। ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है। पंत 22 गेंद पर 31 और स्मिथ 16 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाज आखिरी तीन ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर हैदराबाद को बड़ा लक्ष्य देना चाहेंगे।
दिल्ली को पहला झटका स्पिनर राशिद खान ने दिया। उन्होंने शिखर धवन को 28 रन पर क्लीन बोल्ड किया। धवन और पृथ्वी शॉ के बीच 62 बॉल पर 81 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इसके बाद शॉ रनआउट हो गए। उन्होंने 39 गेंद पर 53 रन बनाए। इस दौरान 7 चौके और एक छक्का लगाया।
तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर शिखर धवन का आसान कैच छूटा। यह जीवनदान कवर पर खड़े केदार जाधव ने दिया। ओवर सिद्धार्थ कौल का था। इस समय धवन 5 रन बनाकर खेल रहे थे। दिल्ली ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 76 रन बना लिए हैं। पृथ्वी ने 33 गेंद पर 48 रन और और धवन 21 गेद पर 26 रन बनाकर नाबाद हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की आखिरी उम्मीद एबी डिविलियर्स भी पवेलियन लौट चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड किया।डिविलियर्स 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। इस समय क्रीज पर हर्षल पटेल और काइल जैमीसन हैं। मैच में चेन्नई की पकड़ मजबूत हो चुकी है।
192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की शुरुआत तो ठीक हुई, लेकिन बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाले जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। जडेजा ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटक लिए। 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद बंगलौर का स्कोर 5 विकेट पर 83 रन था। इस समय क्रीज पर एबी डिविलियर्स और काइल जैमीसन हैं। विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन मैक्सवेल और डेनियल क्रिश्चियन आउट हो चुके हैं।
पहली गेंद: रविंद्र जडेजा ने हर्षल पटेल की ऑफ कटर गेंद को काउ कॉर्नर के ऊपर से छक्का लगाया।
दूसरी गेंद: जडेजा लेंथ मिस कर गए, लेकिन डीप जाकर क्रीज से गेंद को मिडविकेट के ऊपर खेला और गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर गिरी।
तीसरी गेंद: जडेजा ने कमर के ऊपर की फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारा और इसके साथ ही छक्के की हैट्रिक पूरी की। हर्षल की यह गेंद नोबॉल भी थी।
तीसरी गेंद: जडेजा ने हर्षल की बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से पुल कर दिया और अपने खाते में एक और छक्का जोड़ लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
चौथी गेंद: जडेजा ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती यॉर्कर को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेला। फील्डर हवा में कूदे लेकिन गेंद को पकड़ नहीं पाए और जडेजा ने दौड़कर दो रन पूरे कर लिए।
पांचवीं गेंद: हर्षल की फुट टॉस पर जडेजा ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारा और छक्का बटोर लिया।
छठी गेंद: यह गेंद हर्षल ने स्लॉट में की, लेकिन जडेजा ने मिडविकेट और स्क्वायर लेग के बीच खेल दिया और गेंद एक टप्पा खाकर सीमा-रेखा के पार पहुंच गई।
हर्षल पटेल ने 18वें ओवर में चेन्नई कौ चौथा झटका दिया। हर्षल ने तीसरी गेंद पर अंबाती रायुडू को काइल जैमीसन के हाथों कैच कराया। रायुडू एक चौके और एक छक्के की मदद से 7 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 145 रन था। हर्षल ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके हैं।
14वें ओवर में हर्षल पटेल ने कहर बरपाया। उन्होंने चौथी गेंद पर सुरेश रैना और पांचवीं गेंद पर फाफ डुप्लेसी का विकेट झटका। हर्षल ने रैना को देवदत्त पडिक्कल और डुप्लेसी को डेनियल क्रिश्चियन के हाथों कैच कराया। रैना एक चौके और 3 छक्के की मदद से 18 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। डुप्लेसी ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेंद में 50 रन बनाए।
चेन्नई को 10वें ओवर में पहला झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने ऋतुराज गायकवाड़ को काइल जैमीसन के हाथों कैच कराया। गायकवाड़ 25 गेंद में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जैमीसन डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर से भागते हुए आए और अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए गायकवाड़ का शानदार कैच लपका। गायकवाड़ की जगह सुरेश रैना क्रीज पर आए। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर चहल का ओवर का खत्म किया।
9 ओवर का खेल हो चुका है। चेन्नई ने बिना विकेट खोए 74 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 और फाफ डुप्लेसी ने 38 रन बनाए हैं। पिछले 5 ओवर में दोनों ने 43 रन जोड़े हैं। डुप्लेसी और गायकवाड़ अब तक 4-4 चौके औरे एक-एक छक्के लगा चुके हैं। बंगलौर की ओर से अब तक 6 गेंदबाज ओवर कर चुके हैं,लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाया है।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए मोहम्मद सिराज पहला ओवर लेकर आए। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए फाफ डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। ऋतुराज ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। डुप्लेसी ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ अपने इरादे जाहिर कर दिए। दूसरा ओवर काइल जैमीसन ने फेंका। इस ओवर में कुल 4 रन बने। तीसरे ओवर में सिराज ने 11 रन लुटाए। 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना विकेट खोए 21 रन था। डुप्लेसी ने 14 और गायकवाड़ ने 6 रन बनाए थे।
दोनों ही टीमें इस सीजन अब तक बहुत अच्छी फॉर्म में दिखाई दी हैं। दोनों ही टीमों में आक्रामक बल्लेबाजों की भरमार है। आईपीएल 2021 में अब तक 5 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। इसमें से 4 बार वानखेड़े स्टेडियम पर ही ऐसा कमाल हुआ है। रॉयल चैलैंजर्स बंगलौर ने ही चेन्नई की पिच पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 204 रन बनाए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने वानखेड़े में 220 रन बनाकर केकेआर के खिलाफ मैच जीत चुकी है।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
चेन्नई और बंगलौर के बीच गेंदबाजी विभाग में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। एक तरफ रॉयल चैलैंजर्स बंगलौर के पास हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल हैं। हर्षल पटेल का पर्पल कैप भी कब्जा है। वह अब तक 4 मैच में सबसे ज्यादा 12 विकेट चटका चुके हैं। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स में दीपक चाहर, मोईन अली, सैम करन, लुंगी एनगिडी, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाज हैं। दीपक ने इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे। दोनों ही मुकाबलों में चेन्नई जीती थी।
चेन्नई सुपरकिंग्स को यदि मैच जीतना है, तो उसे रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओपनिंग जोड़ी तोड़नी होगी, जो बेहद मुश्किल है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली ओपनिंग करते हैं। पिछले मुकाबले में पडिक्कल ने शतक और कोहली ने अर्धशतक लगाया था। दोनों ने राजस्थान के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 178 रन का टारगेट चेज किया था।
पिछले सीजन यानी आईपीएल 2020 में चेन्नई और बंगलौर के बीच हुए दो मुकाबलों में दोनों ने एक-एक में जीत हासिल की थी। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर 2020 को खेला गया था। उस मैच में चेन्नई ने 8 गेंदें फेंकी जानी शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में दोनों ने कोलकाता के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी, जिसकी बदौलत टीम ने जीत दर्ज की थी। दोनों ने शतकीय साझेदारी की थी। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। निचले क्रम में सैम करन और शार्दुल ठाकुर बिग हिट लगा सकते हैं यानी चेन्नई सुपरकिंग्स में 9 नंबर तक बल्लेबाजी है।
चेन्नई और बंगलौर के बीच आईपीएल में अब तक 26 मैच खेले गए हैं। इनमें से 16 में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि 9 मुकाबलों में बंगलौर उसे हराने में सफल रही है। एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों के बीच पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो भी चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई में पिछले 5 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (संभावित): ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, मोइन अली, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (संभावित): देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 4 में से 3 मैच जीते हैं। चेन्नई लगातार पिछले 3 मैच से अजेय है। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने बंगलौर के आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शतक भी लगाया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भी दोनों ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर सकते हैं।