इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की नीलामी (Auction) से पहले दिल्ली कैपिटल्स समेत कुछ फ्रैंचाइजीस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स को लेकर बेचैन हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इस सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर स्पष्टता मांगी है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज खेलनी है। उस सीरीज की घोषणा के बाद कुछ टीमों ने इस मुद्दे को बीसीसीआई (BCCI) के साथ आधिकारिक तौर पर उठाया है। आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को नीलामी होनी है।
आईपीएल की पांच टीमों ने दक्षिण अफ्रीका के कुल 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के पदाधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई से बात की है। दिल्ली कैपिटल्स ने बीसीसीआई से कहा है कि अगर दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की सीरीज 16 अप्रैल को खत्म होती है तब भी दो सप्ताह तक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इस सीरीज के बाद जब दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल खेलने आएंगे तो कोरोनावायरस के कारण उन्हें कुछ दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस बारे में बीसीआई से स्थिति साफ करने की मांग की है।
अगर बीसीसीआई कुछ कहता है तो फिर टीमें IPL Auction (आईपीएल नीलामी) में उसी हिसाब से दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को अपने पाले में करने पर विचार करेंगी। बीसीसीआई इस बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बात करेगी। उसके बाद जो भी स्थिति होगी, टीमों को बताई जाएगी। ताकि टीमें नीलामी में उसी हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदें।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों ने दक्षिण अफ्रीका के 2-2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चेन्नई ने फॉफ डुप्लेसी और लुंगी एंगिडी और दिल्ली ने कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे को रिटेन किया है। अन्य तीन टीमों ने 1-1 खिलाड़ी ही रिटेन किए हैं। दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी यदि अपनी टीमों के लिए देर से उपलब्ध होते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में ये दोनों टीमें बहुत ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं।
आईपीएल 2020 में कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे दिल्ली के लिए काफी अहम साबित हुए थे। दिल्ली ने पिछले सीजन का फाइनल भी खेला था। दोनों तेज गेंदबाजों ने रबाडा (17 मैच, 30 विकेट) और (16 मैच, 22 विकेट) ने 50 से ज्यादा विकेट लिए थे। ऐसे में जाहिर तौर पर दिल्ली इन दोनों की उपलब्धता को लेकर बेचैन है।
यह है वजह: पाकिस्तान की टीम इस साल अप्रैल में तीन वनडे और चार टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 12 फरवरी को इस बात की पुष्टि की। दोनों टीमों के बीच होने वाली तीन वनडे की सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा है। आईपीएल 2021 अगर अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू हुआ और पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का शेड्यूल ऐसा ही रहा तो दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई ने अब तक आईपीएल 2021 का शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि इस सीजन का उद्घाटन मैच 11 अप्रैल को खेला जाना है।