आईपीएल के 13वें सीजन के शुरू में अब सिर्फ 21 दिनों बाकी हैं। उससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान और मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। वे यूएई से भारत वापिस लौट रहे हैं। सीएसके ने शनिवार (29 अगस्त) को ट्टीट कर इस बारे में जानकारी दी। सीएसके ने लिखा, ‘‘सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से यूएई से भारत वापिस लौट गए हैं। वे आईपीएल के बाकी सीजन के दौरान अनुपलब्ध रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स सुरेश रैना और उनके परिवार के साथ है।’’
चेन्नई की टीम के लिए दो दिन में यह दूसरा झटका है। इससे पहले शुक्रवार को उसके 1 खिलाड़ी और 12 सपोर्ट स्टाफ में कोरोना पाया गया था। किसी के नाम की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि दुबई में पहुंचने के बाद टीम के सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंच गई थी। नियमों के मुताबिक उसे छह दिन के लिए क्वारंटीन रहना था। जिसे टीम ने शुक्रवार को पूरा कर लिया था, लेकिन अब उसे एक सप्ताह और अभ्यास के लिए इंतजार करना होगा। टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर को होना है।
Suresh Raina has returned to India for personal reasons and will be unavailable for the remainder of the IPL season. Chennai Super Kings offers complete support to Suresh and his family during this time.
KS Viswanathan
CEO— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 29, 2020
रैना के बाहर होने की खबर को मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सीएसके लिए बड़ा झटका बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘सुरेश रैना के लिए दिल दुखता है। मैं नहीं जानता कि उन्हें किस वजह से लौटना पड़ा, लेकिन हाल ही में उनसे बात करने की वजह से मैं जानता हूं कि वह कितने मन से अच्छा (परफॉर्म) करना चाहते थे। यह चेन्नै सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका है। उनके पास रिकवर करने के लिए रिसोर्सेज हैं, लेकिन रैना और सीएसके एक-दूसरे से गुथे हुए हैं।”
Heart goes out to @ImRaina who is having to miss out on the #Dream11IPL for personal reasons. Having spoken to him recently on @cricbuzz, I know how desperate he was to do well. Huge blow to @ChennaiIPL. They have the resources to recover but then Raina and CSK are so intertwined
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 29, 2020
रैना ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। वे चेन्नई में लगे टीम के पांच दिनों के कैम्प में दिखाई दिए थे। उस दौरान रैना बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आए थे। रैना ने आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। रैना ने 193 मैच में 5368 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है। इस दौरान रैना का औसत 33.34 और स्ट्राइक रेट 137.14 का रहा है। उन्होंने 38 अर्धशतक भी लगाए हैं। कोहली की बात करें तो उन्होंने 177 मैच में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।