टी20 वर्ल्ड कप के टल जाने के बाद से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विशेषज्ञ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर भड़के हुए हैं। उनका मानना है कि बीसीसीआई के कारण ही यह टूर्नामेंट रद्द हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उन्हें पहले से ही अंदाजा था कि टी20 वर्ल्ड कप टल जाएगा। अख्तर के मुताबिक, बीसीसीआई यह चाहता है कि आईपीएल को कुछ नहीं होना चाहिए, भले ही टी20 वर्ल्ड कप जाए ‘भाड़’ में।
जियो क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा, ‘‘आप क्या बात कर रहे हैं, क्या अभी तक बीसीसीआई ने अपना वर्चस्व नहीं दिखाया है? इसका क्या मतलब है कि हम ऐसा नहीं होने देंगे, हम हैं कौन? कमजोर को दुनिया में कभी सपोर्ट नहीं किया गया है। एशिया कप निश्चित तौर पर कराया जा सकता था, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराने का यह शानदार मौका होता। इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं, लेकिन मैं इसमें नहीं पड़ना नहीं चाहता। टी20 वर्ल्ड कप भी कराया जा सकता था। लेकिन मैं पहले भी यह कह चुका हूं कि वो यह कराने नहीं देते। आईपीएल को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए, वर्ल्ड कप जाए भाड़ में।’’
टी20 वर्ल्ड कप के टलने से पूर्ण आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के आयोजन की संभावना बढ़ गई है। अगले एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा। उससे पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही खेला जाएगा। पटेल ने बताया था कि उन्होंने आयोजन को लेकर भारत सरकार से इजाजत मांगी है। अगर सरकार इजाजत दे देती है तो टूर्नामेंट की आगे की योजना तैयार की जाएगी।
कोविड-19 के कारण आईपीएल को अपने तय समय पर नहीं खेला जा सका था। आईसीसी ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया जिससे आईपीएल के आयोजन का समय मिल गया है। टाला गया टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में इस साल 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर के बीच खेला जाना था। कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके आयोजन को लेकर असमर्थता जाहिर की थी। इसके बाद आईसीसी ने इसे टाल दिया।


