इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 19वां मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। सोमवार (5 अक्टूबर) को होने वाले इस मैच को जीतकर दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर जाना चाहेगी तो बंगलौर चौथी जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। बंगलौर तीसरे स्थान पर है और दिल्ली दूसरे पायदान पर है।
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आरसीबी ने टीम में दो बदलाव किए। एडम जम्पा पेट की समस्या के कारण बाहर हो गए। उनके स्थान पर मोइन अली को टीम में शामिल किया गया है। गुरकीरत सिंह मान की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में रखा है।
IPL 2020 Live Score, RCB vs DC Live Cricket Score Online:
दिल्ली की बात करें तो अजिंक्य रहाणे को फिर से टीम में शामिल नहीं किया है। वे इस सीजन में टीम से जुड़े हैं। उन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। अमित मिश्रा टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर अक्षर पटेल को टीम में रखा गया है।
IPL 2020 Live Streaming, RCB vs DC Live Score Online:
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, इसुरू उदाना, वॉशिंगटन सुंदर, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे।


बंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने टीम में दो बदलाव किए। एडम जम्पा पेट की समस्या के कारण बाहर हो गए। उनके स्थान पर मोइन अली को टीम में शामिल किया गया है। गुरकीरत सिंह मान की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में रखा है। दिल्ली ने एक बदलाव किया है। उसने चोटिल अमित मिश्रा की जगह अक्षर पटेल को टीम में रखा है। मिश्रा टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
कगिसो रबाडा ने पिछले 18 मैच में एक न एक विकेट लिए हैं। उनके विकेट लेने का क्रम 2017 से चला आ रहा है। वे इस सीजन में अब तक 8 विकेट चटका चुके हैं। आरसीबी के खिलाफ वे घातक गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
deleting_message
deleting_message
इसुरू उदाना ने आरसीबी के गेंदबाजी विभाग में जुड़ने के बाद प्रभावित किया है जिसमें नवदीप सैनी तथा दोनों स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा हालांकि अभी तक परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बिठा पाए हैं। आरसीबी क्रिस मौरिस के जल्द फिट होने की उम्मीद भी कर रहा होगा। यह दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान है।
आरसीबी की तरफ से युवा देवदत्त पडिक्कल ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक चार मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 174 रन बनाए हैं। अगर एरॉन फिंच भी बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं, तो आरसीबी की सलामी जोड़ी को रोकना आसान नहीं होगा। कोहली की फॉर्म में वापसी से आरसीबी को राहत मिली होगी। इससे शानदार फॉर्म में चल रहे एबी डिविलियर्स तथा शिवम दुबे और गुरकीरत सिंह पर से दबाव कम होगा।
कगिसो रबाडा ने दिल्ली की गेंदबाजी की कमान अच्छी तरह से संभाली हैं, हालांकि केकेआर के खिलाफ वह नहीं चल पाए थे। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे ने शुरुआती और डैथ ओवरों में दिल्ली की तरफ से शानदार भूमिका निभाई है। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की। ईशांत शर्मा की जगह चुने गए हर्षल पटेल ने भी चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन फिट होकर टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन और स्टोइनिस प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
इसी बीच यह खबर सामने आई है कि भुवनेश्वर कुमार टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भुवनेश्वर को सीएसके के खिलाफ अपना आखिरी ओवर करते हुए चोट लगी थी। इस वजह से वह ओवर पूरा नहीं कर पाए थे। उनकी जगह खलील अहमद ने 19वें ओवर को पूरा किया, जबकि अब्दुल ने पारी का आखिरी ओवर डाला था। भुवी का चोटिल होकर टूर्नमेंट से बाहर होना हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है। यह तेज गेंदबाज फ्रैंचाइजी की सफलता में अहम भूमिका निभाते आ रहा है।
दिल्ली की टीम को मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा उंगली के चोटिल होने की वजह से आज का मैच नहीं खेलेंगे। अमित मिश्रा को यह चोट शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगी। अमित मिश्रा के स्कैन की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। टीम ने बयान जारी कर कहा, ''मिश्रा का गेंदबाजी डालने वाला हाथ चोटिल है। आरसीबी के खिलाफ मैच में उनका खेलना तय नहीं है। मिश्रा अच्छी फॉर्म में है और टीम उनके साथ खतरा लेने के बारे में बिल्कुल भी विचार नहीं कर रही है।
दिल्ली का मजबूत गेंदबाजी क्रम जिसमें कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा हैं किस तरह का प्रदर्शन करता यह देखना होगा। दिल्ली के गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वो आरसीबी के पहले चार बल्लेबाजों को जल्दी आउट करें क्योंकि वो जानते हैं कि देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच, कोहली और एबी डिविलियर्स के बाद बेंगलोर के पास कोई बड़ा नाम या मैच पलटने वाला खिलाड़ी नहीं है।
दिल्ली और बेंगलोर को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच की प्रतिस्पर्धा के तौर पर देखा जा सकता है। बेंगलोर का शीर्ष क्रम जिसमें युवा देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच, कोहली और एबी डिविलियर्स हैं और यह सभी फॉर्म में हैं। पडिकल ने तो चार में से तीन मैचों में अर्धशतक जमाया है। फिंच, डिविलियर्स भी रन कर रहे हैं।
विराट कोहली आईपीएल के इस संस्करण में रनों के संघर्ष कर रहे थे लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने न सिर्फ फॉर्म में वापसी की बल्कि अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को जीत भी दिलाई। विराट का फॉर्म में लौटना अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खतरे की घंटी हो सकती है, जिसे सोमवार को बेंगलोर से भिड़ना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली और बेंगलोर अपने विजयी क्रम को कायम रखना चाहेंगी। बेंगलोर ने पिछले मैच में राजस्थान को हराया था और दिल्ली ने एक बड़े रोमांचक हाई स्कोरिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पटखनी दी थी।
आरसीबी इस साल अच्छे फॉर्म में है लेकिन उनकी गेंदबाजी इस बार भी चिंता का विषय है। युजवेंद्र चहल के अलावा कोई भी गेंदबाज सधी हुई गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है। एडम जम्पा के आने से टीम को थोड़ा मदद मिली है। लेकिन तेज गेंदबाजों में अब भी वैसी लय देखने को नहीं मिली है।
कागिसो रबाडा ने दिल्ली की गेंदबाजी की कमान अच्छी तरह से संभाली हैं हालांकि केकेआर के खिलाफ वह नहीं चल पाए थे। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे ने शुरुआती और डैथ ओवरों में दिल्ली की तरफ से शानदार भूमिका निभायी है। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की। इशांत शर्मा की जगह चुने गये हर्षल पटेल ने भी चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन फिट होकर टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन और स्टोइनिस प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
दिल्ली के शीर्ष क्रम में शॉ अच्छी फॉर्म में है लेकिन शिखर धवन की फॉर्म अय्यर के लिए चिंता का विषय होगी। दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि ऋषभ पंत ने केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों पर 38 रन बनाकर अपनी आक्रामकता की झलक दिखा दी है। यही नहीं मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमेयर जैसे आक्रामक बल्लेबाज भी उसकी टीम में हैं।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के चारों मैचों में अच्छी फॉर्म दिखाई। अय्यर ने शनिवार को फिर से अपना कौशल दिखया और 38 गेंदों पर 88 रन बनाए। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 66 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 18 रन से हराया। अय्यर से इस मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद टीम मैनेजमेंट को होगी।
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम को हार ही मिली।
दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं। ऋषभ पंत के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं। वहीं, कप्तान श्रेयस ने अय्यर ने पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ 88 रन की पारी खेली थी। अगर तीनों का बल्ला चला, तो दिल्ली के लिए जीत आसान हो सकती है।
आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल शानदार फॉर्म हैं। सीजन में अब तक वे 3 फिफ्टी लगा चुके हैं। एबी डिविलियर्स भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने भी पिछले मैच शानदार 72 रन की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में इस मैच में भी इन्हीं तीनों पर टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा होगा।
पिछले मैच में सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 228 रन बनाने वाली दिल्ली के सामने विराट कोहली एंड ब्रिगेड की बड़ी चुनौती रहेगी। बंगलौर के पास सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। जो टीम यह मैच जीतेगी, वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली और बंगलौर ने 4 में से 3-3 मैच जीते हैं। दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और आरसीबी ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।