भारतीय ऑफ स्पिनर ने अब तक करियर में एक वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीते हैं। 71 टेस्ट में 365 और 111 वनडे में 150 विकेट ले चुके हैं। इसके बाद भी उन्होंने अपने सीवी में इन बातों का जिक्र नहीं किया। दरअसल, अश्विन ने आज यानी 27 फरवरी को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम सीवी शेयर किया। इसमें उन्होंने कई रोचक जानकारियां शेयर की है। अश्विन ने लिखा कि अपने चेहरे के साथ रचनात्मक होने के साथ-साथ सीवी के साथ भी रचनात्मक हूं। उन्होंने लोगों से पूछा कि आपका सीवी कैसा दिखता है।

अश्विन ने सीवी के डिसक्रिप्शन में लिखा, ‘मुझे देख कर महिलाएं गाती हैं, देखो जा रहा है चेन्नई का सुपर किंग।’ उन्होंने निकनेम में लिखा- लोग मुझे प्यार से बॉलर बुलाते हैं। इसके बाद अश्विन ने स्किल सेक्शन में लिखा, ‘विपक्षियों को पवेलियन भेजना।’ अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही भारतीय टीम के सदस्य हैं। उन्होंने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में तीन विकेट लिए थे। अश्विन पिछली बार 2017 में टी-20 और वनडे खेले थे। इसके बाद से वे सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे हैं।

अश्विन ने सीवी में आगे भी कई रोचक बाते लिखीं। उन्होंने दिलचस्पी में लिखा, ‘प्लेइंग विकेट गेम्स, स्पिनिंग हर्ट्स और रिकॉर्ड तोड़ना।’ अश्विन के फैंस ने उनसे स्किल में मांकड़िंग को जोड़ने की भी अपील की। अश्विन ने पिछले IPL में राजस्थान के बल्लेबाज जोश बटलर को मांकड़िंग आउट किया था। इसके काफी विवाद हुआ था। अश्विन को इस तरह विकेट लेने का एक्सपर्ट माना जाता है।

अश्विन IPL में इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे। वे पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे। अश्विन को पंजाब ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए दिल्ली कैपिटल्स को सौंप दिया। उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है। अश्विन इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और पुणे सुपरजाएंट्स की ओर से भी खेल चुके हैं।