इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में आज बुधवार यानी 30 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच भिड़ंत हो रही है। इस सीजन का यह 12वां मुकाबला है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स जीत के इरादे के साथ मैच में उतरा है। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की नजर भी जीत की लय बरकरार रखने पर है। कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को रास आती है। हालांकि कई मौकों पर यह गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित हुई है। दुबई में स्पिनर्स की रोल खासकर बीच के ओवरों में निभा सकते हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
IPL 2020 Live Streaming, RR vs KKR Live Score Online:
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी।
IPL 2020 Live Score, RR vs KKR Live Cricket Score Online:
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट।
हरियाणा के आलराउंडर राहुल तेवतिया ने किंग्स इलेवन के खिलाफ पिछले मैच में 31 गेंदों पर 53 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया था। उनकी इस पारी से रॉयल्स ने तीन गेंद शेष रहते हुए ही 224 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया था। राजस्थान रॉयल्स की पहली दो जीत के नायक केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन रहे। उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 214.86 है। इससे उन्होंने भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के स्थान के लिए फिर से दावा पेश कर दिया है।
यदि राजस्थान रॉयल्स आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाल मचाती है, तो इसका मतलब है कि राहुल तेवतिया फिर से एक्शन में हैं। आप मैच के अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए। अब टॉस के लिए 40 मिनट से भी कम का समय रह गया है। टॉस के समय दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पता चलेंगी।
आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों ही टीमों ने 10-10 मैच जीतने में सफलता हासिल की है। दोनों ही टीमें 2-2 बार सुपर ओवर भी खेल चुकी हैं। कोलकाता के पैट कमिंस इस टूर्नामेंट में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल में अब तक 98 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में यदि वह दो विकेट ले लेते हैं तो आईपीएल में विकेटों का शतक लगाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के शीर्षक्रम के शानदार फार्म को लेकर चिंतित है। रॉयल्स के जोस बटलर, संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ अच्छे फार्म में है। मोर्गन ने कहा ,‘उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमें उन्हें आउट करना होगा। यदि वे 20 ओवर तक टिक गए तो हम जीत नहीं सकते। खासकर बटलर और सैमसन।’ रॉयल्स ने दोनों मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाये और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तो 224 रन का लक्ष्य हासिल करके आईपीएल में रिकॉर्ड बना दिया।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। पटना के अणे मार्ग पर स्थित सीएम आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान सुशांत के पिता के अलावा, उनके बहनोई और बहन भी मौजूद रहीं। बिहार में चुनाव माहौल के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है। हालांकि परिजनों ने इसे महज शिष्टाचार भेंट बताई है।
केकेआऱ के कप्तान दिनाश कार्तिक के पास आजके मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौैका होगा। कार्तिक आजके मैच में यदि 40 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो बतौर कप्तान आईपीएल में 1000 रन पूरा कर लेंगे तो वहीं सैमसन को 2500 रन पूरा करने में 132 रनों की दरकार है।
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अपने पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए थे। जोस बटलर पिछले कुछ सालों से राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में अगर उनका बल्ल चलता है तो राजस्थान के लिए किसी भी लक्ष्य का पीछा करना या बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य देना बहुत आसान हो जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स के पास अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। लेकिन जयदेव उनादकट अपना जलवा दिखने में नाकाम रहे हैं। जयदेव उनादकट से राजस्थान को काफी उम्मीदें हैं ऐसे में उनादकट जल्द अपने फॉर्म में वापस आना चाहेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमान गिलल बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार सुनील नरेन का बल्ल एक दम शांत हैं। नरेन लंबे-लंबे शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में केकेआर चाहेगी की नरेन आज अपना जलवा दिखाये।
राजस्थान ने अपने दोनों मुक़ाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कहल हैं। ये मैदान छोटा है और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल था। लेकिन आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैदान काफी बड़ा है और यहां पिछले दो मैचों की तरह 200+ रन नहीं बनेंगे। ऐसे में राजस्थान को अपनी रणनीति और प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ सकता है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। पिछले पांच साल की बात करें, तो राजस्थान की टीम केकेआर के खिलाफ सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। इस दौरान दोनों के बीच 5 मुकाबले खेले गए।
इयोन मॉर्गन और आंद्रे रसेल को अब तक कम मौके मिले हैं, क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में पांचवें और छठे नंबर पर उतारा गया। केकेआर का टीम प्रबंधन इस मैच में उन्हें ऊपरी क्रम में उतार सकता है विशेषकर कैरेबियाई क्रिकेटर को जिन्होंने पिछले सत्र में 204.81 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाये थे।
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्मिथ के अलावा संजू सैमसन और जोस बटलर अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल रह सकते हैं। इनके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट बड़े प्लेयर रहेंगे।
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्टीव स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें इस सीजन 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें इस सीजन 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब के शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर राजस्थान को जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया से इस मैच में भी वैसे ही प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। राहुल तेवतिया ने पिछले मैच में शानदार फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिताया था।