IPL 2020 Postponed: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण को टालने का फैसला किया है। पहले इसके मुकाबले 29 मार्च से शुरू होने थे, लेकिन अब बोर्ड ने इसे 15 अप्रैल तक टालने का फैसला किया है। टूर्नामेंट कब से शुरू होगा इसकी जानकारी अभी बीसीसीआई ने नहीं दी है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठों फ्रैंचाइजीस को इसकी जानकारी भी दे दी गई है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी ने बताया है कि यह तय किया गया है कि दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग के मुकाबले अब 15 अप्रैल तक नहीं खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने कहा, ‘‘हम सामान्य रूप से अपने सभी हितधारकों और सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में चिंतित और संवेदनशील हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं कि फैंस सहित आईपीएल से संबंधित सभी लोग एक सुरक्षित टूर्नामेंट का हिस्सा बन सके।’’
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने कोरोनोवायरस के कारण पहले ही आईपीएल की तारीखें टलने की आशंका जाहिर की थी। हालांकि, खेल मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है वह यह खेल आयोजन को होने से रोकेगा नहीं, लेकिन सरकारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। विदेश मंत्रालय ने भी टूर्नामेंट की तारीख आगे बढ़ाने की सलाह नहीं दी थी, बल्कि उसने यह फैसला पूरी तरह से आयोजकों पर छोड़ दिया था।
बता दें कि कोरोनोवायरस के प्रकोप के चलते राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और परियोजना वीजा को छोड़कर अन्य सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल तक स्थगित रहेंगे। देश में कोरोना से संक्रमण के अब तक 76 मामले सामने आ चुके हैं। बीसीसीआई पदाधिकारी शनिवार यानी 14 मार्च 2020 को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू होने से पहले टूर्नामेंट की फ्रैंचाइजी टीमों के मालिकों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही इस पर चर्चा की जाएगी।