IPL 2020: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आयोजन के लिए संभावित सभी विकल्पों पर चर्चा कर रहा है। यहां तक ​​कि देश के बाहर भी इस टूर्नामेंट को कराया जा सकता है। हालांकि, विदेश में आयोजन बीसीसीआई के लिए आखिरी विकल्प होगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई को बताया, ‘बोर्ड सभी विकल्पों को देख रहा है। अगर आईपीएल को भारत से बाहर ले जाने की बात आती है, तो ऐसा संभव है। हालांकि, यह सिर्फ अंतिम विकल्प के रूप में हो सकता है।’

यह पहली बार नहीं होगा जब इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भारत के बाहर किया जाएगा। लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल 2009 दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जबकि 2014 में इसके कुछ मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए थे।

सूत्र ने कहा, ‘अगर यही (विदेश में आईपीएल) एकमात्र विकल्प है तो हम इस पर विचार करेंगे। हमने इसे अतीत में भी किया है। हम इसे फिर से कर सकते हैं, लेकिन प्राथमिकता इसे भारत में होस्ट करने की होगी।’

बता दें कि आईपीएल 2020 इस साल 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोनोवायरस संकट के कारण इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी अपने ‘सभी एजेंडा आइटम’ पर 10 जून तक निर्णय टाल दिया है। जिसमें टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन का मुद्दा भी शामिल है।

सूत्र ने बताया, ‘आईपीएल 2020 को लेकर अब तक कुछ भी अंतिम रूप से तय नहीं किया गया है। हम टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला आने तक इंतजार करेंगे।’ टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना प्रस्तावित है। सूत्र ने बताया, ‘हम टी20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार करेंगे। हालांकि, मैं बता सकता हूं कि अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।’

सूत्र के मुताबिक, ‘विदेश में आईपीएल का आयोजन भी आसान विकल्प नहीं होगा। उन्होंने बताया, कोई भी देश कोविड-19 महामारी से सुरक्षित नहीं है। अगर हम आईपीएल को देश से बाहर कराने और खिलाड़ियों को श्रीलंका, दुबई या दक्षिण अफ्रीका ले जाने का फैसला करते हैं तो स्थिति लगभग हर जगह समान है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध भी एक समस्या है। श्रीलंका ठीक था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में वहां भी मामले बढ़ गए हैं, इसलिए समस्या है, हमें उनसे निपटने की जरूरत है।’