आईपीएल 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया। 2019 के चैंपियन के तौर पर मुंबई इंडियंस सामने आई। रविवार को हैदराबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में मैच कभी किसी एक टीम के पक्ष में जाता नहीं दिखा हालांकि चेन्नई की टीम को एक ऐसा झटका लगा जिसके चलते मैच का पासा पलट गया और चेन्नई को मैच गंवाना पड़ा।
दो साल में पहली बार रन आउट हुए धोनी: इस मैच में चेन्नई की टीम के कप्तान धोनी का रन आउट होना मुंबई के लिए खासा फायदेमंद रहा जिसके चलते मुंबई की टीम को यह जीत मिल सकी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चौथे खिताब के लिए लड़ते हुए एमएस धौनी ने 8 गेंदों में 2 रन बनाए थे। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 12.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए थे। हार्दिक पांड्या के इस ओवर में शेन वॉटसन ने स्क्वायर लेग की दिशा में एक शॉट खेला। इसी दिशा में खड़े लसिथ मलिंगा ने गेंद पकड़कर थ्रो की बॉल मिस फील्ड हुई और धोनी ने दूसरा रन लेने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। थर्ड अंपायर के फैसले में धोनी को आउट करार दिया गया।
धोनी के रन आउट पर यह बोले सचिन: भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी माना कि धोनी का रन आउट होना चेन्नई के लिए बुरा साबित हुआ। उन्होंने कहा कि यह चेन्नई की हार का अहम कारण रहा। इसके अलावा सचिन ने युवा स्पिनर राहुल चहर की भी तारीफ की। बता दें कि चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की और लासिथ मलिंगा के इस ओवर में सिर्फ सात रन ही बन सके और मुंबई की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई ने 149 रन बनाए थे जबकि चेन्नई की टीम 148 रन ही बना सकी।

