आईपीएल के 12वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2019 की तैयारियों में जुट गए हैं। हाल ही में अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करते हुए अपना एक फोटो शेयर किया जिसके बाद वह ट्रोल हो गए।
दरअसल, अजिंक्य रहाणे ने ट्विटर पर ट्रेनिंग का एक फोटो पोस्ट किया। इस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने अपने फैन से एक सवाल भी पूछा। उन्होंने लिखा, “आप बता सकते हैं कि मैं क्या करने की कोशिश कर रहा था? इस सवाल के बाद रहाणे की पोस्ट पर फनी कमेंट्स की झड़ी लग गई और वह ट्रोल हो गए।
Any thoughts on what I was trying to do? #MondayThoughts pic.twitter.com/QO1ChuhAmb
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) March 18, 2019
फैंस ने इस फोटो को लेकर कई फनी कमेंट्स लिखे और मीम शेयर किए और देखते ही देखते रहाणे अपनी इस पोस्ट पर ट्रोल हो गए। चौकीदार भूपेश राठौड़ ने लिखा, ” मम्मी ने अभी-अभी पोछा लगाया है…… उसके ऊपर से कूद कर जा रहे हो।”
Mami ne Abhi Abhi poocha lagaya hai… Uske upar se kud kar ja rahe ho…
— Chowkidar Bhupesh Rathore (@BhupeshSinghRa5) March 18, 2019
जितेंद्र ने कमेंट किया, “चलती लोकल से कूदने की कोशिश कर रहे हो।” कृतिका शर्मा नाम की यूजर ने तो हद ही कर दी। उन्होंने लिखा, “टीम इंडिया में शामिल होने की कोशिश रहे हो क्या।”
Trying To Get Place in Indian Team..
— Kratika Sharma (@kratika4feb) March 18, 2019
गौरतलब है अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय से टीम इंडिया की लिमिटेड ओवर टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे ने अपना आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं 2016 के बाद से ही वह टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 28 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था। बता दें कि अजिंक्य रहाणे दूसरी बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी करते नजर आयेगे। पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में से 14 में से 7 मैच जीतकर अपने नाम किये थे और प्ले ऑफ़ में भी जगह बनाई थी।