इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाड़ी उस वक्त हैरान रह गए जब उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ड्रेसिंग रूम में अपने दोस्त को लेकर आ गए। सीएसके के खिलाड़ियों ने बेहद हैरानी के साथ धोनी के दोस्त का स्वागत भी किया। अब आप लोग सोच रहे होंगे कि धोनी ऐसे कौन से दोस्त को लेकर चले गए कि टीम के सभी खिलाड़ी आश्चर्य में पड़ गए। आपको बता दें कि सीएसके के कप्तान अपने जिस प्यारे से दोस्त के साथ ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे वह कोई इंसान नहीं बल्कि एक प्यारा सा डॉगी था। सीएसके ने ट्विटर पर धोनी और उनके दोस्त ‘वालू’ का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘मेरा दोस्त यहां है।’
वीडियो में धोनी प्यारे से डॉगा को ड्रेसिंग रूम तक ले जाते दिख रहे हैं। कुत्ता भी चेन्नई के कप्तान के साथ बहुत ही प्यार से चलता दिख रहा है। धोनी जैसे ही रूम के अंदर घुसे, टीम के खिलाड़ी भी कुत्ते के ऊपर हाथ फेरने लगे। धोनी को डॉगी के साथ देख उनके फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही प्यारा वीडियो। धोनी कुत्तों को बहुत प्यार करते हैं।’
'My friend is here!' #Thala with a cute #vaalu. #WhistlePodu @msdhoni pic.twitter.com/DTDe7srhVx
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 6, 2018
Such a lovely video! Thala & dogs are always adorable together. He keeps them so calm.
— Abhishek Iyer (@ImAbhishekIyer) May 6, 2018
cute dog cute #MSD
great fan of his simplicity and love for animals— SAKSHAM UPADHYAY (@SAKSHAMUPADHY19) May 6, 2018
यह पहली बार नहीं है कि एमएस धोनी को किसी डॉगी के साथ मस्ती करते देखा गया है। इससे पहले भी कई बार धोनी मैदान में कुत्तों के साथ एन्जॉय करते देखे जा चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को कुत्तों से बहुत प्यार है। वह अधिकतर अपने पालतू कुत्ते के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं।
बता दें कि इस वक्त आईपीएल का 11वां सीजन चल रहा है। इस वक्त चेन्नई की टीम अंक तालिका पर शीर्ष दूसरे स्थान पर काबिज है। सीएसके ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में उसे जीत मिली है। वहीं अंकतालिका पर पहले स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है, तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, चौथे पर किंग्स इलेवन पंजाब, पांचवें पर मुंबई इंडियन्स, छठे पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सांतवें पर दिल्ली डेयरडेविल्स और आंठवें पर राजस्थान रॉयल्स है। चेन्नई का आखिरी मैच 5 मई को बैंगलोर के साथ था, जिसमें सीएसके ने 6 विकेट से जीत हासिल की। वहीं अब चेन्नई का अगला मैच 11 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ है।