राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला इस आईपीएल में खूब बोल रहा है। बटलर की शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपने पिछले 4 मैचों में लगातार हाफ सेंचुरी ठोक चुके हैं। अपनी इस बल्लेबाजी से बटलर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं बल्कि कई रिकॉर्ड भी बना रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार शाम चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में जोस बटलर ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो कि उनके टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी है। कल के मैच में आखिरी ओवर में बटलर ने रोमांचक क्षणों में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। बता दें कि यह छक्का उनके टी20 करियर का 200वां छक्का था।
मैच के बाद बातचीत करते हुए जोस बटलर ने भी माना कि उनकी यह पारी उनके द्वारा खेली गई बेस्ट पारियों में से एक है। ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन पर बटलर ने बताया कि वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद टीम मैनेजमेंट और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मुझे ओपनिंग में उतारने का फैसला किया। इससे मुझे थोड़ा खुलकर खेलने का वक्त मिला, जिसका असर अब उनकी बैटिंग पर भी दिखाई दे रहा है। जोस बटलर ने आईपीएल को दुनिया का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट भी बताया है। बटलर ने कहा कि सीखने के उद्देश्य से आईपीएल दुनिया का बेहतरीन टूर्नामेंट है, जहां आपको दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ एक ही मंच पर खेलने का मौका मिलता है।
बता दें कि कल के मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीतना जरुरी था, तभी उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें रहती। ऐसे में बटलर की इस पारी से राजस्थान की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। जयपुर के संवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने 52 रनों की पारी खेली, बाकी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इस लक्ष्य के जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जोस बटलर के नाबाद 95 रनों की मदद से 177 रनों का लक्ष्य हासिल कर यह मैच जीत लिया।