आईपीएल में आरसीबी एक मजबूत टीम मानी जाती है, लेकिन अभी तक यह टीम विराट कोहली और एबी डिविलयर्स जैसे खिलाड़ियों के होने के बावजूद एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। अब आईपीएल के 11वें सीजन में टीमों में हुए बड़े बदलावों के बाद माना जा रहा था कि आरसीबी इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन इस बार भी आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक खराब ही रहा है। मंगलवार शाम को मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और यह उसकी तीसरी हार थी। मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने सोशल मीडिया पर आरसीबी का खूब मजाक उड़ाया।
कुछ लोगों ने कहा कि जब से माल्या देश छोड़कर गया है, तब से ही आरसीबी टीम की हालत खराब है। बता दें कि जब माल्या भारत में थे तो वह अक्सर आरसीबी के मैचों के दौरान स्टेडियम में दिखाई देते थे, लेकिन जब वह देश छोड़कर भागे हैं, तब से आरसीबी के प्रदर्शन में गिरावट ही आयी है। भारतीय बैंकों का कर्ज ना चुकाने के कारण माल्या देश छोड़कर जा चुके हैं और फिलहाल लंदन में रह रहे हैं। साथ ही, सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली को भी निशाने पर लिया। दरअसल, आईपीएल में आरसीबी और दिल्ली का प्रदर्शन हमेशा से ही खराब रहा है और मौजूदा सीजन में भी वही हाल है।
Jab se Vijay Mallaya Bhaaga hai tab se #RCB ki haalat Kharab hi Chal Rhi h
Ghar Aaja Pardesi Teri Team Pukare reeee… Laut Aao Mallaya#RCBvsMI #MIvRCB #ViratKohli #RohitSharma
— Rajasthan Ke Nawaab (@nawaabshahab) April 17, 2018
New IPL Season, but Old Story Continues For #RCB #DD #
— Roshan (@Imroshanjha) April 17, 2018
RCB or HAARCB? #MIvsRCB @mipaltan
— Sandesh (@g_sandesh_) April 17, 2018
@vikrantgupta73 it seems till the time Vijay Mallaya will not come back ..RCB will not win matches 😀
— ankur nigam (@ankur0607) April 17, 2018
कल खेले गए मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा के बल्ले ने आग उगली और रोहित 94 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोहित के अलावा एविन लुइस ने 65 रन बनाए। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम का शुरुआत ही खराब रही और फिर लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। आरसीबी की तरफ से सिर्फ कप्तान विराट कोहली ही क्रीज पर टिके रहे और 92 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह, आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 167 रन ही बना सकी और टीम को 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा।