India Women vs New Zealand Women: भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रही। उसने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। क्वींसलैंड के जॉन डेविस ओवल मैदान पर 24 फरवरी की सुबह (भारतीय समयानुसार) खेले गए मैच में भारत की ओर से उसकी तीन स्टार बल्लेबाज मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने पचासे ठोके।
भारतीय टीम ने वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) को तीन साल बाद उसके घर में मात दी है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 29 जनवरी 2019 को माउंट मॉनगनुई में खेले गए वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। उसके बाद से भारत ने अब तक न्यूजीलैंड में 6 वनडे खेले और सिर्फ इस बार जीत हासिल की।
इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर (Amelia Kerr) ने अर्धशतकीय पारी खेली। सोफी डिवाइन, लॉरेन डॉन और हेले जेनसन ने क्रमशः 34, 30 और 30 रन बनाए।
भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gayakwad), दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और स्नेह राणा (Sneh Rana) ने 2-2 विकेट चटकाए। मेघना सिंह (Meghna Singh) और पूनम यादव (Poonam Yadav) भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं।
भारतीय टीम ने 46.6 ओवर में 4 विकेट पर 255 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के इस दौरे पर पहली बार जीत का स्वाद चखा है। भारत की ओर से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 9 चौके की मदद से 84 गेंद में 71 रन की पारी खेली।
स्मृति मंधाना प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं। मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 66 गेंद में 63 रन बनाए। मिताली राज 6 चौके की मदद से 66 गेंद में 57 रन बनााकर नाबाद रहीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब हुई थी। शेफाली वर्मा जल्दी आउट हो गईं थीं। इसके बाद स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला। बाद में हरमनप्रीत कौर ने अपनी पावर-हिटिंग का जलवा बिखेरा।
अंत में कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने नाबाद अर्धशतक के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की। भारतीय टीम के लिहाज से यह जीत इसलिए अहम है, क्योंकि इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा। अगले महीने वाले विश्व कप में उसे इसका लाभ मिल सकता है।