साल 2018 में हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी के खिलाफ मैच फिक्सिंग समेत कई आरोप लगाए थे। जिसके परिणामस्वरूप बीसीसीआई की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई (ACU) ने मामले की जांच की थी। बीसीसीआई ने शमी के केंद्रीय अनुबंधन को भी होल्ड कर दिया था। मैच-फिक्सिंग के आरोपों पर हसीन जहां का कहना था कि शमी को पाकिस्तान की किसी लड़की ने पैसे भेजे हैं।
बाद में एसीयू की जांच में मोहम्मद शमी को क्लीन चिट मिली। शमी सभी फॉर्मेट्स में भारत के प्रमुख गेंदबाजों में से एक के रूप में उभरे। उस घटना को याद करते हुए टीम के साथी क्रिकेटर इशांत शर्मा ने कहा कि उन्होंने एसीयू को बताया था कि उन्हें विश्वास है कि शमी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं हो सकते।
इशांत शर्मा ने क्रिकबज पर राइज ऑफ न्यू इंडिया में खुलासा किया, ‘एसीयू ने मुझसे पूछा कि क्या शमी मैच फिक्सिंग कर सकते हैं या नहीं।’ इशांत ने कहा, ‘जैसे पुलिसकर्मी शिकायत दर्ज करते हैं…। वैसे ही मुझसे वह सब कुछ पूछा गया और जो मैंने बताया वह सब कुछ लिखा गया।’
इशांत ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा- मुझे 200 प्रतिशत यकीन है कि वह ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं। जब मोहम्मद शमी ने सुना कि मैंने उसके बारे में क्या कहा तब उसे अहसास हुआ कि मैं उसके बारे में क्या सोचता हूं। इसके बाद हमारा दोस्ताना और मजबूत हो गया।’
भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ गेंदबाज इशांत शर्मा की ओर से इस बात का खुलासा करने के बाद सोशल मीडिया पर शमी की पत्नी हसीन जहां के खिलाफ लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। हसीन जहां ने 13 फरवरी 2023 को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी।
तस्वीर में हसीन ने कमीज को अपनी कमर पर बांध रखा है। उनकी इस पोस्ट पर pushpendrsinghsehakhawat ने लिखा, ‘मोहम्मद शमी के पैसों से बहुत मौज कर रही हो, खुद से तो कमाया नहीं जाता पति की कमाई पर स्टार बन रही हो शर्म आनी चाहिए हसीन जहां।’
syedb429gmail.com_ ने हसीन जहां की तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए लिखा, ‘यह सही नहीं है हसीन जी, आप एक जिम्मेदार महिला हैं।’ sanjivpasipasi ने लिखा, ‘अभी टाइम है शमी भैया के पास चले जाओ नहीं तो… बेकार हो जाएगी।’
hasan3493khan ने लिखा, ‘साबित क्या करना चाहती हो।’ deepak_makan ने लिखा, ‘जिंदगी बहुत मुश्किल है, इसे आराम से जीने के लिए इंसान सब कुछ करता है।’ mr_hardex_up_25_official ने लिखा, ‘ऐसी पोस्ट पर अपना नहीं अपनी छोटी बेटी का तो लिहाज किया करो।’