India Women vs New Zealand Women 2ND ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में हार झेलनी पड़ी। क्वींसटाउन के जॉन डेविड ओवल मैदान पर 15 फरवरी 2022 को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 3 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 5 की वनडे मैच सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारतीय कप्तान मिलाती राज ने दूसरे मैच में भी अर्धशतक लगाया, लेकिन इस बार भी उनका पचासा बेकार हो गया।

मिताली राज ने पहले वनडे में 59 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरे वनडे में 4 चौके की मदद से 81 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी पचासा ठोका। वह 64 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुईं।

उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया। भारत की ओर से लगाया गया यह एकमात्र छक्का रहा। मिताली और ऋचा ने 5वें विकेट के लिए 17.4 ओवर में 108 रन की साझेदारी की, जिससे भारतीय टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में 7 विकेट पर 273 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर (Amelia Kerr) ने शतकीय पारी खेली।

एमेलिया केर ने 7 चौके की मदद से 135 गेंद में 119 रन बनाए। उनके अलावा मैडी ग्रीन (Maddy Green) ने 52 रन बनाए।एमेलिया प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। उसने 8.5 ओवर में 55 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एमेलिया केर और मैडी ग्रीन ने पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की।

भारत की ओर से ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 52 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर भी एक विकेट लेने में सफल रहीं। हालांकि, वह काफी महंगी साबित हुईं। उन्होंने 9 ओवर में 63 रन लुटाए।

इससे पहले भारत की शुरुआत बढ़िया रही। शेफाली वर्मा और एस मेघना ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। शेफाली 24 रन बनाकर आउट हुईं। मेघना एक रन से अर्धशतक से चूक गईं। मिताली राज से पहले क्रीज पर आईं यशिका भाटिया ने 31 रन की पारी खेली।

हरमनप्रीत कौर 10 रन बनाकर आउट हुईं। पूजा वस्त्राकर ने 11 गेंद में 11 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने 2, जबकि जेस केर, रोसमैरी मेयर, फ्रान जोनस और एमेलिया केर ने 1-1 विकेट लिए।

भारतीय टीम को खली झूलन गोस्वामी की कमी

भारत को झूलन गोस्वामी की कमी खेली, क्योंकि पूजा वस्त्राकर और पदार्पण कर रही सिमरन बहादुर की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भी काफी रन लुटाए। दोनों को कोई विकेट नहीं मिला। युवा प्रतिभाओं को मौका देने के लिए झूलन को आराम दिया गया था। स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लंबे पृथकवास के कारण इस मुकाबले में भी नहीं खेल पाईं। उनका पृथकवास मंगलवार को ही पूरा हुआ।