Viacom 18 Wins Women’s IPL Media Rights: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सोमवार 16 जनवरी 2023 को घोषणा की कि वायाकॉम 18 (Viacom 18) ने आगामी महिला आईपीएल (Women’s IPL) के मीडिया अधिकारों (Media Rights) को पांच साल के लिए 951 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को मुंबई (Mumbai) में महिला टी20 लीग (Women T20 League) के लिए के मीडिया राइट्स के लिए नीलामी (Auction) की। नीलामी (Auction) में वायाकॉम 18 (Viacom 18) ने डिज्नी स्टार (Disney Star) और सोनी (Sony) समेत अन्य बोली लगाने वालों को पीछे छोड़ दिया।
महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स को वैश्विक तौर पर 3 कैटेगरी- टीवी (TV), डिजिटल (Digital) तथा टीवी और डिजिटल (संयुक्त रूप से) में बेचा गया। महिला आईपीएल का फॉर्मेट (Format) अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन जय शाह (Jay Shah) के मुताबिक, अगले पांच साल तक प्रति मैच फीस 7.09 करोड़ रुपए आएगी। यह आंकड़ा पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के प्रति मैच फीस से करीब तीन गुना ज्यादा है। पीएसएल (PSL) में प्रति मैच फीस 2.44 करोड़ रुपए है।
पुरुष आईपीएल में प्रति मैच फीस 107.5 करोड़ रुपए
पुरुष आईपीएल (IPL) की बात करें तो यह रकम प्रति मैच फीस 107.5 करोड़ रुपए है। पुरुष आईपीएल में प्रति मैच फीस दुनिया में किसी भी खेल की लीग में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर अमेरिका (United States) की फुटबॉल लीग (American football league) यानी नेशनल फुटबॉल लीग (National Football League) है।
महिला और पुरुष आईपीएल के मीडिया राइट्स (Media Rights) में दो बड़े अंतर हैं। पहला महिला आईपीएल (IPL) के लिए कोई मूल रकम तय नहीं की गई थी। दूसरा महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स सिर्फ एक कंपनी ने हासिल किए, जबकि पुरुष आईपीएल के मीडिया राइट्स की श्रेणी अलग-अलग कंपनियों के पास गए थे।
महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स ऐतिहासिक कदम: जय शाह
जय शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘समान मैच फीस के बाद महिला आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स (Media Rights) का करार एक और ऐतिहासिक क्षण है। यह भारत में महिला क्रिकेट सशक्तीकरण के लिए बड़ा और निर्णायक कदम है। नई शुरुआत।’ महिला आईपीएल के पहले संस्करण में पांच टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए 10 शहरों को शॉर्ट लिस्ट किया है। पांचों टीमों का ऐलान 25 जनवरी को हो सकता है। महिला आईपीएल का पहला सीजन 5 से 23 मार्च 2023 तक होना है। टूर्नामेंट के दौरान 22 मैच खेले जाने हैं।
वायाकॉम-18 ने पुरुष IPL के भी खरीदे डिजिटल राइट्स
बता दें कि वायाकॉम-18 ने 23758 करोड़ रुपए में पुरुष आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीदे थे। पुरुष आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स 4 पैकेज ए, बी (डिजिटल), सी (चुनिंदा 18 मैच) और डी (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में प्रसारण अधिकार) में बेचे गए थे। इनमें से 3 पर वायाकॉम-18 ने बाजी मारी थी।