India vs New Zealand, Ind vs NZ 2nd Test Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कई भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पुणे टेस्ट को जीतकर टेस्ट सीरीज में वापसी करने को लेकर बेताब है। पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद कीवी टीम भी काफी उत्साहित है और वो भी जीत की तरफ देख रही होगी ऐसे में टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन काफी संभलकर करना होगा।
सरफराज खान या केएल राहुल
शुभमन गिल ठीक हो चुके हैं और दूसरे टेस्ट मैच में वो तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर इशारा कर चुके हैं कि केएल राहुल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे, इस स्थिति में क्या सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी ये बड़ा सवाल है। पहले टेस्ट में सरफराज ने 150 रन की शानदार पारी खेली थी और वो लय में हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को अहम मैच में बेंच पर बिठाना शायद ही सही फैसला हो, लेकिन वो कहां खेलेंगे ये भी टीम मैनजमेंट के लिए बड़ी चिंता हो सकती है। अब ये देखना होगा कि क्या केएल राहुल को बिठाकर सरफराज को मौका मिलता है या फिर सरफराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है।
क्या वाशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका
दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था। तो क्या उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि उनकी जगह किसे बाहर किया जा सकता है। आर अश्विन इस वक्त अच्छी लय में हैं और वो शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं तो उन्हें टीम से बाहर किया जाए ऐसा संभव नहीं दिखता है। वहीं रविंद्र जडेजा की बात करें तो उनका प्रदर्शन इन दिनों निराश करने वाला रहा है। सुंदर को टीम में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को देखकर लाया गया है तो इस बात की संभावना हो सकती है कि जडेजा की जगह शायद सुंदर को मौका मिल जाए।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल/सरफराज खान, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।
