भारत को पहली बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने माना है कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है, लेकिन रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने वाली टीम को ट्रॉफी उठाने के लिए फैंस की उम्मीदों के भार से निपटना होगा। बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में ही होगा।
जो भी टीम होगी वह विश्व कप उठा सकती है- कपिल देव
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल देव ने बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत हमेशा की तरह इस बार भी वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए प्रबल दावेदार है। अभी तक टीम की घोषणा भले ही ना की गई हो, लेकिन भारतीय टीम ट्रॉफी जरूर उठा सकती है, मैं नहीं जानता कि यह सब कैसे होगा? मुझे यकीन है कि जो भी टीम विश्व कप के लिए चुनी जाएगी वह भारत में चैंपियन बनने के लिए फैंस की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।
फिटनेस की समस्या से निपटना होगा- कपिल देव
कपिल देव ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप 12 साल बाद भारत में आ रहा है तो मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी इसके लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। हालांकि इस दौरान कपिल देव ने फिटनेस को एक बड़ी समस्या जरूर माना। अपने करियर में कभी चोट के कारण टीम से बाहर नहीं होने वाले कपिल देव ने कहा है कि आजकल खिलाड़ियों का चोटिल होना आम हो गया है, हमें इस समस्या से निपटना होगा।
खिलाड़ियों के लिए आराम भी जरूरी- कपिल देव
जसप्रीत बुमराह के पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर रहने पर कपिल देव ने कहा कि आजकल खिलाड़ी बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं, हम देखते हैं कि 10 महीने तक खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में मैनेजमेंट को खिलाड़ियों के बारे में सोचना होगा। सभी का शरीर अलग होता है और फिटनेस को बरकरार रखने के लिए योजनाओं पर काम होना जरूरी है।
