मुंबई। इंडियन सुपर लीग में महाराष्ट्र की दोनों फुटबाल टीमों के मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी और पुणे सिटी एफसी कल एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो खराब शुरूआत को भुलाकर उनकी नजरें पहली जीत दर्ज करने पर होगी ।
दोनों टीमों को पहले मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई हालांकि पुणे ने दिल्ली डायनामोज से गोलरहित ड्रा खेलकर एक अंक बनाया । वहीं मुंबई को पहले मैच में एटलेटिको डि कोलकाता ने 3 . 0 से हराया ।
दोनों टीमें इस मैच के जरिए जीत की राह पर लौटना चाहेंगी । बालीवुड की नगरी में पहली बार हो रही शीर्ष स्तरीय फुटबाल प्रतिस्पर्धा में बड़ी संख्या में दर्शक जुटने की भी उम्मीद है ।
मुंबई के सह मालिक जहां बालीवुड स्टार रणबीर कपूर और बिमल पारेख हैं जिन्हें टूर्नामेंट के पहले दिन अपेक्षित नतीजा नहीं मिल सका । अपने मारकी खिलाड़ी स्वीडन के फ्रेडी लजुंगबर्ग और फ्रांस के निकोलस अनेल्का के बगैर भी टीम ने मैच पर 57 प्रतिशत नियंत्रण रखा और विरोधी की तुलना में गोल पर अधिक हमले बोले ।
टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि अपने घरेलू मैदान डी वाय पाटिल स्टेडियम पर लजुंगबर्ग मैच जिताने वाला प्रदर्शन करेंगे । टीम को हालांकि कप्तान सैयद रहीम नबी की कमी खलेगी जो पहले मैच में लगी चोट के कारण तीन हफ्ते के लिए बाहर हो गए । ऐसे में जर्मनी के मैनुअल फ्राइडरिच पर टीम की बागडोर संभालने की अतिरिक्त जिम्मेदारी आन पड़ी है।
दूसरी ओर पुणे टीम को उम्मीद होगी कि उनके मारकी खिलाड़ी डेविड ट्रेजेगेत मुंबई के डिफेंस को नेस्तनाबूद कर सकेंगे ।
विश्व कप विजेता फ्रांस के पूर्व स्ट्राइकर ट्रेजेगेत के अलावा पुणे की टीम में नाइजीरिया के मैकफेरलिन डुडु ओमागबेनी और घरेलू सितारे जोकिम अब्रांचेस हैं ।
अब तक क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिये मशहूर रहे इस स्टेडियम को फुटबाल के लिए नए सिरे से सजाया गया है और उम्मीद है कि यह बेहतरीन वेन्यू के रूप में उपस्थिति दर्ज कराएगा ।