कुलदीप यादव वनडे इतिहास में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 60 वनडे खेले हैं और 104 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं 6 टेस्ट मैचों में 24 विकेट उनके नाम हैं। टी20 इंटरनेशनल में कुलदीप ने 21 मैच में 39 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप वनडे में सबसे कम मैचों में 50 विकेट तक पहुंचने वाले भारतीयों में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर अजित अगरकर हैं। अगरकर ने 23 वनडे में 50 विकेट पूरे कर लिए थे। वहीं कुलदीप को 50 वनडे लेने के लिए 24 मैच खेलने पड़े।

कुलदीप यादव ने बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना था। हालांकि, उनकी मां उन्हें क्रिकेटर की जगह डॉक्टर, इंजीनियर या पायलट बनते देखना चाहती थी। कुलदीप यादव भी मानते हैं कि यदि वे क्रिकेटर न होते तो गेंद की जगह आसमान में प्लेन को फ्लाइट करा रहे होते, यानी पायलट होते। कुलदीप ने ऑनलाइन एक सवाल जवाब कार्यक्रम में यह खुलासा किया। कुलदीप से 10 सवाल पूछे गए थे।

पहला सवाल महेंद्र सिंह धोनी को लेकर था। कुलदीप को उनके बारे में कुछ शब्द कहने थे। कुलदीप ने बताया कि माही भाई ने उनका बहुत सपोर्ट किया है। टीम इंडिया के लिए चुने जाने के बाद हर कदम पर उनका साथ मिला है। मेरे लिए वह मेरे कोच की तरह हैं। दूसरा सवाल उनके पसंदीदा खाने के बारे में था। कुलदीप ने बताया कि राजमा चावल उनका पसंदीदा व्यंजन है। अगले सवाल पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया। कुलदीप ने तुरंत ही सचिन तेंदुलकर का नाम लिया।

चौथे सवाल में पूछा गया कि यदि आप क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते। इस पर कुलदीप ने कहा, ‘चूंकि मैं पढ़ाई में भी बहुत अच्छा था। विशेषकर एयरोनॉटिक्स साइंस मुझे बहुत पसंद थी। इसलिए संभव है मैं पायलट होता। हालांकि, इस समय कुछ कह नहीं सकता।’ पूर्व के किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना चाहेंगे के सवाल पर कुलदीप ने ब्रायन लारा का नाम लिया। उन्होंने बताया कि लारा स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छा खेलते थे।

किस देश में खेलना जाना पसंद करेंगे, के सवाल पर कुलदीप ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया। उन्होंने बताया कि वहां का मौसम खेल के लिए बिल्कुल उपयुक्त होता है। आप 23 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं। इस सवाल पर कुलदीप पहले थोड़ा मुस्कुराए, फिर कहा, ‘शेन वार्न की जर्सी का नंबर भी 23 था।’ बता दें कि कुलदीप के क्रिकेटर बनने के पीछे की प्रेरणा शेन वार्न ही हैं। सबसे पसंदीदा विपक्षी टीम कौन है? कुलदीप ने कहा, ‘हर टीम पसंदीदा होती है।’


यही नहीं जब उनसे पूछा गया कि टीम इंडिया में सबसे अच्छा फुटबॉलर कौन है? तो उन्होंने कहा, टीम इंडिया में केएल, मनीष पांडे, श्रेयस, शिखी पाजी, विराट भाई और माही भाई फुटबॉल खेलते हैं, लेकिन माही भाई सबसे अच्छा फुटबॉल खेलते हैं।