विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लंदन में एक फैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने प्रशंसक की इस हरकत से खुश नहीं हुए। प्रशंसक ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को विश्वास में लिए/मंजूरी लिए बिना ही वीडियो बनाया था। प्रशंसक की इस हरकत से कपल की प्राइवेसी भंग हुई है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल हो रहा वीडियो यहां क्लिक कर देखें

ऐसी खबरें हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों की प्राइवेसी के मद्देनजर ही लंदन शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं। पिछले महीने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।

विराट कोहली के लिए यह खिताब कितना खास रहा होगा, इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें आईपीएल चैंपियन बनना तय होते ही विराट कोहली अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। मैच खत्म होने के बाद वह सीधे अनुष्का शर्मा की ओर दौड़े और कसकर उन्हें गले लगा लिया।

Virat Kohli and Anushka Sharma, Virat Kohli and Anushka Sharma were captured by a fan in London, Virat Kohli’s Royal Challengers Bangalore
आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी।

आईपीएल चैंपियन बनने पर आमिर खान ने विराट कोहली को परफेक्शनिस्ट करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस उपाधि के बिल्कुल अनुकूल हैं।’ कोहली ने बताया कि 18 साल बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाते हुए उनके दिमाग में किस तरह के विचार और भावनाएं हिलोरें ले रहीं थीं। विराट कोहली ने लिखा, ‘इस टीम ने मेरे सपने को साकार किया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। हमने पिछले ढाई महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है।’

उन्होंने लिखा, ‘यह आरसीबी के उन प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने बुरे से बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा। यह उन सभी वर्षों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। यह इस टीम के लिए मैदान पर किए गए हर प्रयास के लिए है। जहां तक आईपीएल ट्रॉफी की बात है- तुमने मुझे तुम्हें उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा।’