वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एड़ी का सफल ऑपरेशन हो चुका है और वह रिहैब कर रहे हैं। शमी को ठीक होने में साथ ही मैदान पर वापसी करने में वक्त लगेगा और वह आईपीएल 2024 से पहले ही बाहर हो चुके थे, लेकिन इसके बाद वह कब तक मैदान पर वापसी करेंगे इसके बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया। जयशाह ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि शमी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैच के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

पंत को जल्ह ही मिलेगी फिटनेस क्लीयरेंस

जय शाह ने ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अभी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और कीपिंग भी शानदार कर रहे हैं और हम जल्दी ही उन्हें फिट घोषित करेंगे। अगर पंत हमारे लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हैं तो वह एक बड़ी बात होगी और वह हमारे लिए एसेट हैं। अगर वह कीपिंग करते हैं तो वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं, लेकिन हमें यह देखना होगा कि वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

शमी सितंबर में कर सकते हैं मैदान पर वापसी

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। भारत में होने वाला यह टेस्ट सीरीज सितंबर महीने में खेला जाएगा। जय शाह का कहना है कि इस टेस्ट सीरीज के जरिए शमी मैदान पर वापसी कर सकते हैं। यानी अभी उनकी वापसी के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा। वहीं आपको बता दें कि शमी इस वक्त आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं और वह इस सीजन में इस टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनका इस सीजन से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि साल 2022 और 2023 में इस टीम के लिए शमी ने आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।