वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार मिली। खिताब के बेहद करीब आकर इस टीम से विश्व चैंपियन कहलाने का मौका छिन गया। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रोने के वीडियो वायरल हुए। इस बीच बीसीसीआई ने ड्रेसिंग का वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर खिलाड़ियों का दुख साफ नजर आ रहा है।
भारतीय टीम ने जीते थे सभी मैच
टीम इंडिया ने फाइनल से पहले अपने सभी 10 मैच जीते थे। हर मुकाबले के बाद टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप अलग-अलग तरीके से बेस्ट फील्डर अवॉर्ड देते थे। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की खुशी और माहौल ने फैंस का दिल जीत लिया था। हर मैच के बाद फैंस बेसब्री से इसका इंतजार करते थे। हालांकि रविवार को टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल कुछ और था।
ड्रेसिंग रूम में छाई निराशा
टी दिलीप ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने की कोशिश की। पूरा ड्रेसिंग रूम शांत था। खिलाड़ी निराश और मायूस नजर आ रहे थे। किसी के चेहरे पर कोई मुस्कान नहीं थी। राहुल द्रविड़ और टी दिलीप के शब्दों का भी जैसा किसी पर कोई असर नहीं हो रहा था। फील्डिंग कोच ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए खड़े रहे वह देखने लायक था और वहीं टीम की नींव है।
विराट कोहली को मिला बेस्ट फील्डर अवॉर्ड
इसके बाद विराट कोहली को विजेता घोषित किया गया। भरे मन से कोहली आगे आए। जब कोहली को पहली बार यह मेडल दिया गया था उन्होंने कोच से खुद पहनाने को कहा था लेकिन रविवार को वह इशारे में कह रहे थे कि उन्हें बस मेडल दे दिया जाए। रविंद्र जडेजा ने आकर उन्हें मेडल पहनाया और दोनों एक-दूसरे को गले लगाया। उनकी हंसी में भी दिल का दर्द छलक रहा था।
खिलाड़ी रोक नहीं पाए आंसू
भारतीय खिलाड़ियों की आंखे हार के बाद नम थीं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को मैदान पर ही रोते हुए देखा गया। इन तस्वीरों ने फैंस के दुख और बढ़ गया। हर मैच के बाद हंसती जश्न मनाती टीम इंडिया को मायूस देखकर फैंस भी काफी काफी निराश हो गए।
