भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा अभ्यास मैच नीदरलैंड के खिलाफ होना था, लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला नहीं खेला जा सका। इससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलना था और इस मैच में टॉस भी हुआ, लेकिन फिर इतनी बारिश हुई की इस मैच को रद करना पड़ा था और दूसरे मैच में बारिश का ऐसा प्रकोप हुआ की टॉस तक नहीं हो पाया और टीम इंडिया वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने से चूक गई।

भारत को हुआ नुकसान

भारतीय टीम को दो प्रैक्टिस मैच खेलने थे, लेकिन दोनों ही बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका और यह टीम इंडिया के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। अगर यह दोनों मैच खेला जाता तो टीम इंडिया अपने बल्लेबाजों साथ ही साथ अपने गेंदबाजों को भी पूरी तरह से अजमा लेती कि वह किस फॉर्म में हैं और उनकी फिटनेस किस तरह की है। इसके अलावा भारतीय टीम इन प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी अंतिम ग्यारह को भी तलाश लेती साथ ही साथ टीम के यह भी पता लग जाता कि कहां पर कमी है और उसे दूर करने की कोशिश की जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। खैर मौसम पर किसी का जोर नहीं है और अब भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 8 अक्टूबर से अपने अभियान का आगाज चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।

वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

भारत की टीम को पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जबकि टीम का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होगा। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेलना है जबकि चौथा मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। भारत को पांचवां मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है जबकि रोहित शर्मा की टीम 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारतीय क्रिकेट टीम सातवें लीग मैच में 2 नवंबर को श्रीलंका से जबकि आठवें मैच में 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। भारत का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ होगा जिस दिन दिवाली है।

वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लीग मैचों का शेड्यूल

तारीखदिनटीमेंमैदानसमय
08 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
11 अक्टूबर 2023बुधवारभारत बनाम अफगानिस्तानअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
14 अक्टूबर 2023शनिवारभारत बनाम पाकिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
19 अक्टूबर 2023गुरुवारभारत बनाम बांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
22 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालादोपहर 2:00 बजे से
29 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम इंग्लैंडभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
02 नवंबर 2023गुरुवारभारत बनाम श्रीलंकावानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
05 नवंबर 2023रविवारभारत बनाम साउथ अफ्रीकाईडन गार्डन्स, कोलकाता</td>दोपहर 2:00 बजे से
12 नवंबर 2023रविवारभारत बनाम नीदरलैंड्सएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुसुबह 10:30 बजे से