Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों देशों के बीच एशिया कप में होने वाला ग्रुप मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों देशों को इस बार ग्रुप ए में रखा गया है।

हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध को देखते हुए इस मैच को लेकर काफी बातें हो रही है और इस मैच का आचोजन होगा या नहीं इस पर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन इन सारी बातों के बीच पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज बासित अली ने दुआ की है कि ये मैच ना हो।

बासित ने कहा- मैं दुआ करता हूं कि भारत खेलने से मना कर दे

द गेम प्लान यूट्यूब चैनल पर बातचीत में बासित अली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर देगा, जैसा कि उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में किया था, क्योंकि मेन इन ब्लू उन्हें बुरी तरह से हराएंगे। बासित अली ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, जैसा कि उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था नहीं तो वो इतनी बुरी तरह से हमें मारेंगे ना कि आप सोच भी नहीं सकते।

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली थी। पाकिस्तान का इस सीरीज में बुरा हाल हो गया था। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में तो पाकिस्तान की टीम सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई थी और इंडीज को इस मैच में 202 रन से जीत मिली। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बनाए थे। पाकिस्तान की इस हार के बाद ही बासित अली का ऐसा रिएक्शन सामने आया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान टीम की जो हालत है उस स्थिति में उनका भारत के खिलाफ नहीं खेलना ही अच्छा होगा।