भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज 6 फरवरी 2022 से होनी है। तीनों वनडे मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं। पहला वनडे 6 फरवरी को है। भारतीय टीम के लिए पहला वनडे बहुत खास है। वह 6 फरवरी 2022 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरते ही 1000 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।

टीम इंडिया ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उसने 518 में जीत हासिल की है, जबकि 431 मैच में शिकस्त झेली है। 9 मैच टाई रहे हैं और 41 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया। सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने वाली सूची में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 958 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से उसने 581 जीते हैं, जब 334 हारे हैं। पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। उसने अब तक 936 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उसने 490 मैच जीते हैं, जबकि 417 मुकाबलों में हार झेली है।

अब तक दुनिया की 28 टीमें वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। इसमें एशिया इलेवन, अफ्रीका इलेवन, वर्ल्ड इलेवन की टीमें भी शामिल हैं। सबसे कम 3 वनडे मैच ईस्ट अफ्रीका ने खेले हैं। उसे तीनों में ही हार नसीब हुई है।

भारत ने अब तक 19 टीमों के खिलाफ वनडे मैच खेले हैं। इसमें बरमूडा, ईस्ट अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, यूएई, केन्या, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान, बरमूडा, ईस्ट अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और यूएई के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। हालांकि, केन्या के खिलाफ उसे 11 में से दो वनडे मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को छोड़कर बाकी 16 टीमों के के खिलाफ उसने 50 फीसदी से ज्यादा मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ जीते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 162 वनडे मैच हुए हैं।

इनमें से भारतीय टीम ने 93 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, 57 मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है। एक मैच टाई रहा है, जबकि 11 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया। इसके बाद वेस्टइंडीज है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 133 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं।

इनमें से भारत ने 64 मैच में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज की टीम 63 वनडे जीतने में सफल रही है। दो मैच टाई रहे हैं, जबकि 4 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच साल 2019 में खेला था।