India vs Zimbabwe T20 WC 2022 Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप-2 में टीम इंडिया रविवार को मेलबर्न में जिम्बाब्वे से मैच खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए यह मैच काफी अहम है। टीम यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। हारने पर पेंच फंस सकता है। अगर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा देती है, तो बेहतर रनरेट के आधार पर पहुंच सकती है। दक्षिण अफ्रीका अभी पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और नीदरलैंड पर जीत से वह अंतिम-4 में पहुंच जाएगा, लेकिन उसे हार मिलती है और पाकिस्तान जीतता है तो फिर पाकिस्तान और भारत अंतिम चार में होंगे।
ऋषभ पंत होंगे प्लेइंग 11 में
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। बांग्लादेश के खिलाफ राहुल ने फॉर्म में वापसी की, लेकिन रोहित के लिए टूर्नामेंट उतना खास नहीं रहा है। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने फिफ्टी लगाई थी, लेकिन वह पूरी पारी के दौरान संघर्ष करते दिखे थे। पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक अभी तक छाप नहीं छोड़ पाए हैं, लेकिन ऋषभ पंत को मौका मिलने का आसार कम ही है।
अक्षर या हुड्डा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कार्तिक चोटिल हुए थे और अंत के ओवर में पंत ने विकेटकीपिंग की थी। माना जा रहा था कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन इसके बाद से कुछ खास नहीं कर सके हैं। पिछले मैच में दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल की वापसी हुई। रविवार को भी अक्षर ही खेलते दिखेंगे।
क्या युजवेंद्र चहल को मौका मिलेगा?
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़ा सिरदर्द गेंदबाजी दिखाई दे रही थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। युवा अर्शदीप सिंह ने काफी प्रभावित किया है। मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की है। ऐसे हर्षल पटेल को मौका मिलेगा इसकी संभावना कम है। रविचंद्रन अश्विन उतने प्रभावी नहीं दिखे है, लेकिन वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके कारण युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिल पा रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच प्लेइंग में बदलाव की संभावना काफी कम है।
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग 11
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
