भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मैच बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए वह खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं, जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक का नाम शामिल है। यह सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं।

कैसी होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए पहले वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना काफी मुश्किल होने वाला है, क्योंकि रोहित के पास विकल्प ज्यादा हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन का चयन काफी मुश्किल होने वाला है। वैसे तो फाइनल अंतिम एकादश का ऐलान मैच के दिन टॉस के वक्त किया जाएगा, लेकिन उससे पहले हम आपको संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, जो रोहित की प्लेइंग इलेवन भी हो सकती है।

कौन होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर?

रोहित शर्मा अगर कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं लेते हैं तो शुभमन गिल ही उनके ओपनिंग पार्टनर होंगे यह लगभग तय है। गिल के अलावा रोहित के पास ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन भी विकल्प हैं। गायकवाड़ को टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था तो वहीं इशान ने दूसरे टेस्ट में ताबड़तोड़ अर्द्धशतक जड़ा था। गायकवाड़ और इशान पहले भी टीम इंडिया में खेलते हुए ओपनिंग कर चुके हैं। ऐसे में रोहित के पास विकल्प तो हैं, लेकिन संभावना इस बात की ज्यादा है कि गिल ही दूसरे ओपनर होंगे।

इशान और संजू में से कौन?

ओपनिंग के अलावा विकेटकीपर को लेकर भी माथापच्ची होगी, क्योंकि टीम में इशान और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर हैं। इशान का फॉर्म अच्छा है तो वहीं सूज के वनडे में आंकड़े बेहतरीन हैं। इशान ने अभी तक खेले 14 वनडे मैचों में 42.50 की औसत से 510 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनका दोहरा शतक (210) उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। वहीं संजू की बात करें तो उन्होंने अभी तक 11 वनडे की 10 पारियों में 66.00 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। संजू मिडिल ऑर्डर के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।

कैसा होगा गेंदबाजी कॉम्बिनेशन?

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा के पास 5 सीमर और 2 फुल टाइम स्पिनर हैं। सीमर में शार्दुल, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार हैं तो वहीं स्पिन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी है। वहीं हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में तीन बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं।

भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।