Asia Cup 2025, India vs Sri Lanka, Playing 11: भारत शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सुपर 4 राउंड के अंतिम मैच में तीन से चार बदलाव कर सकता है। यह मैच ज्यादा मायने नहीं रखता क्योंकि भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है और श्रीलंका बाहर हो चुका है, इसलिए यह भारतीय टीम के लिए अपने उन खिलाड़ियों को मौका देने का बेहतरीन मौका है, जो एशिया कप में अब तक पूरी तरह से अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं।

Asia Cup, 2025

India 

vs

Sri Lanka  

Match Yet To Begin ( Day – Super Four – Match 6 )
Match begins at 20:00 IST (14:30 GMT)

वहीं, रविवार 28 सितंबर 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम देने का भी एक बेहतरीन समय है। एशिया कप में एक मैच से चूकने वाले जसप्रीत बुमराह के इस मैच में भी बाहर रहने की उम्मीद है, क्योंकि टीम प्रबंधन फाइनल और अगले महीने होने वाली भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले उनके वर्कलोड को मैनेज करने की कोशिश करेगा।

इसका मतलब है कि अर्शदीप सिंह को फिर मौका मिल सकता है। एशिया कप में अर्शदीप सिंह ओमान के खिलाफ मैच में खेले थे। उस मैच में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए थे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे। टीम रविवार को होने वाले बड़े मुकाबले से पहले चाइनामैन गेंदबाज को तरोताजा रखने के लिए कुलदीप यादव को आराम देकर हर्षित राणा के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ खेल सकती है।

इसके अलावा, बल्लेबाज रिंकू सिंह भी तिलक वर्मा की जगह एशिया कप में वापसी कर सकते हैं। इससे संजू सैमसन को नंबर 3 पर खेलने का मौका भी मिल सकता है। एक संभावना यह भी है कि संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाए। संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मैच में बल्लेबाजी नहीं की थी।

भारत बनाम श्रीलंका मैच के लिए ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा/रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

श्रीलंका की संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, दुष्मंता चमीरा, नुवान तुषारा।