India vs South Africa Final: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी जो अब तक अपने कद के मुताबिक रन बनाने में सफल नहीं हो पाए। कोहली जिस फॉर्म के साथ इस वर्ल्ड कप में आए थे उनका वो फॉर्म सेमीफाइनल तक नजर नहीं आया। फाइनल में उम्मीद की जा रही है कि वो भारत के लिए बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन होता है या नहीं ये बड़ा सवाल है। वैसे टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम पर दर्ज है और ये कमाल उन्होंने 10 साल पहले किया था।

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कोहली के नाम सबसे बड़ा स्कोर

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की तरफ से फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने ये कमाल 10 साल पहले यानी साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। हालांकि उस मैच में भारत को हार मिली थी और टीम इंडिया चैंपियन बनने से चूक गई थी। उस वक्त टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। कोहली ने 2014 के फाइनल में श्रीलंका के विरुद्ध 77 रन की पारी खेली थी।

भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम पर दर्ज है जिन्होने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी और भारत चैंपियन बना था। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज कोहली और गंभीर ही हैं। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अगर ओवरऑल बात करें तो सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मार्लन सैमुअल्स के नाम पर दर्ज है। सैमुअस्ल ने ये समाल साल 2016 में किया था और वो इंग्लैंड के खिलाफ 85 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं जिन्होंने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की पारी खेली थी, लेकिन वो आउट हो गए थे।

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

85* – मार्लन सैमुअल्स बनाम इंग्लैंड (2016)
85 – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2021)
77* – मिचेल मार्श बनाम न्यूजीलैंड (2021)
77 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका (2014)
75 – गौतम गंभीर बनाम पाकिस्तान (2007)