Perth Stadium Pitch And Weather Report: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का 30वां मुकाबला 30 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है। पर्थ में शनिवार यानी 29 अक्टूबर 2022 को बारिश हुई। हालांकि, रविवार को पर्थ में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान मौसम खराब होने की आशंका नहीं है। बारिश की संभावना लगभग नहीं के बराबर है।

मौसम विभाग वेबसाइट के मुताबिक, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की थोड़ी (20% से 30%) संभावना है। देर शाम 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण से दक्षिण-पश्चिम की ओर हवाएं चलेंगी। हालांकि, पर्थ में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। यह अन्य सभी स्थानों में सबसे ठंडा है। पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों को प्रार्थना करनी चाहिए कि भारत और पाकिस्तान का बचा हुआ कोई भी मैच बारिश के कारण नहीं धुले।

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप 2022 में अब तक कई मुकाबले खासकर मेलबर्न शहर में, खराब मौसम के कारण प्रभावित हुए हैं। खास यह है कि मेलबर्न में ही 13 नवंबर को टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल भी खेला जाना है। मेलबर्न में शुक्रवार 28 अक्टूबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे।

तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी पर्थ की पिच

पर्थ की पिच ऑस्ट्रेलिया की सबसे तेज विकेट है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल और सीम में मिलेगी। पिच से मिलने वाली अतिरिक्त उछाल के कारण बल्लेबाजों के पास शॉट खेलने के लिए समय कम होगा। यह डे-नाइट मुकाबला है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह ओस फैक्टर को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया सुपर-12 ग्रुप 2 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर शीर्ष पर है। उसके 4 अंक हैं। वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की रेस में है। नेट रनरेट (+1.425) के मामले में भी उसका पलड़ा भारी है। उधर, गुरुवार 27 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन की शानदार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपना नेट रनरेट +5.200 कर लिया है।

Star Sports पर ऐसे देखें मैच की Live Streaming

भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच पर्थ के ऑप्टा स्टेडियम में है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। शाम 4:00 बजे टॉस होगा। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (LIVE STREAMNG) डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी।