IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टी20 प्रारूप में काफी अच्छा हो रहा है। भारतीय टी20 टीम अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे चल रही है। तीसरे मैच में भारत ने इस टीम के खिलाफ 219 रन बनाए थे और फिर प्रोटियाज को 11 रन से हराने में सफलता हासिल की थी।

इस टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 15 नवंबर यानी शुक्रवार को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। भारत को इस सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। वैसे इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव केन विलियमसन के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को 200 या उससे ज्यादा रन बनाने होंगे। भारतीय टीम अगर ऐसा कर लेती है तो सूर्यकुमार, केन से आगे निकल जाएंगे।

सूर्यकुमार के पास केन को पीछे छोड़ने का मौका

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 16 मैच खेले हैं जिसमें से भारतीय टीम ने 9 बार 200 रन या उससे ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। वहीं केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने 75 मैचों में 9 बार ये कमाल किया था। अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर चौथे मैच में 200 या उससे ज्यादा रन बना लेती है तो सूर्यकुमार यादव केन विलियमसन को पीछे छोड़ देंगे।

भारतीय टीम के 200 या उससे ज्यादा रन बनाने के बाद टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार की कप्तानी में 10वीं बार ऐसा कमाल करेगी और केन पीछे छूट जाएंगे। वैसे भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 50 मैचों में 12 बार 200 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था। सूर्यकुमार अभी इस लिस्ट में केन विलियमसन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं और उनके पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है जबकि केन तीसरे नंबर पर चले जाएंगे।

T20I में एक कप्तान के अंडर 200 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

12 – विराट कोहली (50 मैच), भारत

9 – सूर्यकुमार यादव (16 मैच), भारत

9 – केन विलियमसन (75 मैच), न्यूजीलैंड

7 – रोवमैन पॉवेल (31 मैच), वेस्टइंडीज