Ind vs SA, India vs South Africa 3rd T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। एक ओर जहां विराट सेना की नजर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने की होगी तो वहीं साउथ अफ्रीका इसे बराबरी पर लाने की कोशिश करेगा।

पिछले मुकाबले में भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली ने जहां नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी तो वहीं धवन ने 40 रन बनाए थे। पंत के लिए ये मुकाबला काफी अहम है उनको एक बड़ी पारी खेलनी होगी। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।

India vs South Africa 3rd T20 Live Cricket Score Streaming Online

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, दीपक चाहर।

साउथ अफ्रीकाः रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रीटोरियस, एंडिले फेहलुकवे, बज्जू फोर्टुइन, कागिसो रबाडा, बेउरन हेंड्रिक, तबरेज शम्सी।

Live Blog

18:15 (IST)22 Sep 2019
डुसां ने मैच से पहले ये कहा

डुसां ने कहा, ‘टीम में युवा खिलाड़ी है लेकिन हम दबकर नहीं खेलने वाले हैं। हमारी यही कोशिश होगी। आपको यह नहीं पता होता है कि नतीजा हमारे पक्ष में रहेगा या नहीं। हमें पता है यह मुश्किल होने वाला है क्योंकि भारत दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। हम उनकी चुनौती को स्वीकार कर रहे हैं।’

17:57 (IST)22 Sep 2019
नंबर चार पर लगातार मिले हैं पंत को मौके

मोहाली टी20 इंटरनैशनल में पंत को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने भेजा गया। भारतीय टीम प्रबंधन ने वर्ल्ड कप में भी पंत को नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करने का मौका दिया था।

17:38 (IST)22 Sep 2019
क्विंटन डि कॉक को बनाने होंगे रन

दक्षिण अफ्रीका के नये कप्तान क्विंटन डि कॉक को फिर से बल्ले से जिम्मेदारी उठानी होगी और वे डेविड मिलर और रीजा हेंड्रिक्स से सहयोग की उम्मीद लगाये होंगे।

17:01 (IST)22 Sep 2019
पंत को करना होगा बड़ा स्कोर

कोहली के चिर परिचित उत्साही और प्रेरणादायी बातों ने ऋषभ पंत को लेकर चल रही चर्चाओं को बंद कर दिया जो पिछले मैच में कुछ नहीं कर सके और बल्लेबाजी में उनका जूझना जारी है लेकिन उनके प्रदर्शन पर निगाहें लगी होंगी।

16:36 (IST)22 Sep 2019
रोहित-शिखर पर नजरें

कोहली से पहले उप कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन को कागिसो रबाडा की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा और ये दोनों सलामी बल्लेबाज मैदान के आकार का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

16:25 (IST)22 Sep 2019
यहां देख सकते हैं मैच

India vs South Africa 3rd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।

16:00 (IST)22 Sep 2019
सीरीज में 1-0 से आगे भारत

धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत ने मोहाली में दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

15:44 (IST)22 Sep 2019
सीरीज जीतना चाहेगा भारत

तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को पस्त कर श्रृंखला 2-0 से जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं भारत की कोशिश सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी।

14:24 (IST)22 Sep 2019
खलील को मिल सकता है मौका

पिछले मैच में वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली थी। हो सकता है इस मुकाबले में विराट एक और तेज गेंदबाज खलील अहमद के साथ मैदान में उतरें। ऐसे में सुंदर को बाहर बैठना पड़ सकता है।

13:45 (IST)22 Sep 2019
मनीष पांडे को मिले सकता है मौका

इस मुकाबले में हो सकता है कि प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे को मौका मिले। वो अभी शानदार लय में हैं जिसका फायदा विराट कोहली उठाना चाहेंगे और उन्हें मौका दिया जा सकता है।

12:45 (IST)22 Sep 2019
पंत के लिए बड़ा मुकाबला

टीम इंडिया के विकेटकीर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए ये एक बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है उनपर आज सभी की नजर होगी। लोगों को उम्मीद होगी कि पंत के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिलेगी।

12:25 (IST)22 Sep 2019
सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

इस मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं मेहमान साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि वो इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने की कोशिश करे।