भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल केएल राहुल के नाम रहा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शतक जड़कर टीम इंडिया को 250 के स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। टीम इंडिया के गेंदबाजों पर जल्द से जल्द 1-2 विकेट लेने का दारोमदार था। मोहम्मद सिराज ने पहली सफलता दिलाई चौथे ओवर में ही दिला दी, लेकिन इसके बाद विकेट नहीं मिला। एडेन मार्करम के आउट होने के बाद डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी ने अच्छी बल्लेबाजी की।
India vs South Africa 1st Test Day 2 Match Live Score: Watch Here
केएल राहुल का बेहतरीन शतक
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण देर से शुरू हुआ। मोहम्मद सिराज के बल्ले से दिन का पहला रन निकला। उन्होंने दिन के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर 2 रन लिए। केएल राहुल के बल्ले से पहला चौका निकला। राहुल ने तेजी से रन बनाए। पहले दिन वह 105 गेंद पर 70 रन बनाकर क्रीज पर थे। 137 गेंद पर 101 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सिर्फ 32 गेंद खेले और 31 रन बनाए। 70 से 101 पहुंचने के लिए सिर्फ 28 गेंद लिए। मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा बगैर खाता नाबाद रहे।
नांद्रे बर्गर का शानदार डेब्यू और रबाडा के 5 विकेट
कगिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके अलावा नांद्र बर्गर ने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 विकेट लिए। केएल राहुल का विकेट भी उन्हें ही मिला। इससे पहले उन्होंने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का विकेट लिया। मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी को 1-1 विकेट मिला।
सिराज ने जल्दी दिलाई सफलता, एल्गर और जॉर्जी डटे
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को बहुत जल्द सफलता दिला दी। उन्होंने एडेन मार्करम को 5 रन पर पवेलियन भेजा दिया। राहुल ने कैच लपका। इसके बाद डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी डट गए। एल्गर ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने 49 गेंद पर 29 रन ठोक दिए हैं। जॉर्जी 12 रन बनाकर क्रीज पर है। रोहित शर्मा ने पहले सेशन में 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। बुमराह ने 6 ओवर किए। सिराज ने 5 ओवर किए। शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 ओवर किए। रविचंद्रन अश्विन ने लंच से पहले का ओवर का किया। पहले दिन भी पहले सत्र में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लंच के बाद वह आउट हो गए थे। भारतीय गेंदबाजों को यह याद होगा।
