IND vs PMXI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला और इस मैच में शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी और हर्षित राणा की 4 विकेट की मदद से भारत ने मैच को 6 विकेट से जीत लिया। पर्थ टेस्ट मैच मिस करने वाले रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की और उनकी कप्तानी में भारत को शानदार सफलता मिली।

भारत ने 6 विकेट से जीता मैच

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर विरोधी टीम 43.2 ओवर में 240 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए और मैच को 6 विकेट से जीत लिया। ये मैच पिंक बॉल से खेला गया था और इस जीत के बाद भारतीय टीम एडिलेड में और उत्साह के साथ कंगारू टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

ऋषभ-कोहली ने नहीं की बल्लेबाजी

प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी नहीं की। अगर ये दोनों बल्लेबाजी करते तो इन्हें भी अच्छा अभ्यास मिल जाता साथ ही क्रिकेट फैंस का और मनोरंजन होगा। हालांकि ऋषभ पंत ने पहली पारी में शुरुआती कुछ ओवर्स में विकेटकीपिंग की थी, लेकिन बाद में वो मैदान से बाहर आ गए और ये जिम्मेदारी सरफराज खान ने संभाली जिन्होंने इस मैच में सिर्फ एक रन ही बनाए।

भारत की जीत में चमके गिल-राणा

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन भारत के बेस्ट स्कोरर शुभमन गिल रहे जिन्होंने इंजरी के बाद वापसी की थी। गिल ने इस मैच में 50 रन की पारी खेली तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाए जबकि नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने 42-42 रन की पारी खेली। सुंदर 42 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में भारत की तरफ से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि आकाशदीप ने 2 तो वहीं मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की।

इस बीच आपको बता दें कि अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला और वो 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का रन बनाना टीम के लिए जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।