रत ने शनिवार को सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8 . 0 कर लिया । महीनों पहले से जिस मैच के चर्चे थे उसमे ना तो शाहीन शाह अफरीदी को स्विंग मिली और ना ही बाबर आजम का बल्ला चला । इस महा मुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी ।

गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42 . 5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस और दिग्गज अपनी टीम से काफी नाराज थे। इस बीच जब विराट कोहली ने मैदान पर बाबर आजम को टीशर्ट दी तो फैंस भड़ कर गए। पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने भी बाबर की निंदा की।

वसीम अकरम बाबर आजम पर बिगड़े

पाकिस्तानी टीवी चैनल पर वसीम अकरम ने कहा कि हार के बाद बाबर को ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने तस्वीर देखी तो यही कहा कि बाबर को ऐसा नहीं करना चाहिए था। आज यह काम करने का दिन नहीं था। अगर आपके चाचा के बेटे ने बोल भी दिया कि कोहली की टीशर्ट चाहिए तो आपको ड्रेसिंग रूम में जाकर यह करना चाहिए था, मैदान पर नहीं।’

रमीज राजा ने भी पाकिस्तान की निंदा की

पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भी पाकिस्तान के प्रदर्शन की निंदा की। आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा,‘‘इस हार से वे बेहद दुखी होंगे। यह भयावह है। यह पीड़ादायक है। यह करारी हार है। वे खेल के तीनों विभागों में चित कर दिए गए। अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम चुनौती तो पेश करो। पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था।’’

उन्होंने कहा,‘‘जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे हो और माहौल ऐसा हो कि 99 प्रतिशत दर्शक भारत का समर्थन कर रहे हों तो आप इससे प्रभावित हो सकते हो। मैं इस बात को समझता हूं। लेकिन बाबर आजम पिछले चार-पांच वर्षों से इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं, इसलिए आपको ऐसे मौकों पर खरा उतरना चाहिए।’’