भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबला के लिए टीमें और फैंस तैयार हैं। हर ओर केवल इसी मैच के बारे में चर्चा हो रही है। अहमदाबाद में कौन बाजी मारेगा यह शनिवार रात को तय होगा। टीम इंडिया को अहमदाबाद में चीयर करने के लिए हजारों की संख्या में फैंस आएंगे। इन फैंस के अलावा कुछ खास मेहमान भी शनिवार को अहमदाबाद पहुंच गए हैं।
दिनेश कार्तिक ने शेयर की तस्वीर
भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने शनिवार सुबह एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी नजर आईं। कार्तिक ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘35000 फीट पर रॉयएलिटी, टीम इंडिया को हमारी तरफ से शुभकामनाएं।’
अनुष्का-सचिन पहुंचे अहमदाबाद
सचिन तेंदुलकर नीले रंग की शर्ट पहने दिखे रहे थे वहीं अनुष्का शर्मा काले रंग के पैंट सूट में नजर आईं। उन्होंने काले चश्मे लगे हुए थे। अनुष्का स्टेडियम से अपने पति को चीयर करती नजर आएंगी। इस मुकाबले में विराट कोहली पर खास नजरें होंगी। जब-जब भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ है कोहली के बल्ले से रन जरूर बरसे हैं।
शुभमन गिल भी खेलेंगे मैच
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां कहा कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले विश्व कप मैच में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा,‘‘वह कल के मैच के लिए 99 प्रतिशत उपलब्ध है।’’ गिल ने भी शुक्रवार को जमकर अभ्यास किया और वह अच्छी लय दिख रहे थे। उन्होंने नेट पर जिस तरह से गेंदबाजों का सामना किया उसे देखकर लग नहीं रहा था कि डेंगू होने के कारण वह पिछले रविवार को अस्पताल में भर्ती थे।