भारतीय टीम शनिवार को वर्ल्ड कप में अपना सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला खेलने उतरी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय गेंदबाजों को पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर को पवेलियन पहुंचाने में काफी पसीना बहाना पड़ा। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाबर आजम, अबदुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने भारत के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया।

पाकिस्तान ने हासिल की थी अच्छी शुरुआत

भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप में आठवीं बार आमने-सामने आए। भारत ने इससे पहले सातों बार जीत हासिल की थी। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले विकेट के लिए शफीक और इमाम ने 41 रन की साझेदारी की। शफीक को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। इसके बाद पहले इमाम और फिर 155 के कुल स्कोर पर बाबर आजम आउट हुए।

टॉप ऑर्डर ने बनाया रिकॉर्ड

शफीक 20, इमाम 36 और बाबर 50 रन बनाकर आउट हुए। 31 साल में वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान के टॉप तीन बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 20 से ज्यादा रन बना पाए हो। इसका असर पाकिस्तान के स्कोर पर भी नजर आया। भारतीय गेंदबाजों ने काफी मशक्कत बाद तीनों को आउट करके टीम को खतरे से बाहर निकाला।

रोहित शर्मा नहीं ले रहे थे मैच का दबाव

पाकिस्तान के खिलाफ मैच का अलग तरह का दबाव होता है लेकिन भारतीय कप्तान रोहित का मानना है कि यह मैच भी अन्य मैच की तरह ही है। उन्होंने शुक्रवार को मैच से पहले कहा,‘‘मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि कल का मैच हमारे लिए एक विरोधी टीम के खिलाफ मैच है। हम इस मैच को भी उसी तरह से ले रहे हैं जैसे हमने पहले दो मैच लिए थे और जैसे आगामी मैचों के बारे में सोचेंगे। इसको लेकर ज्यादा या कम सोचने की कोई जरूरत नहीं है।’’