भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में दमदार शुरुआत हासिल की है। टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान को मात दी। दो मैचों में दो जीत के साथ वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत को अब अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। अहमदाबाद में होने वाले इस मुकाबले का इंतजार सभी को है। इस अहम मुकाबले से पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है। साथ ही साथ उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी बात भी कही।
बुमराह-रोहित ने जिताया मैच
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए थे वहीं रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेली थी। रोहित ने अपनी पारी में पांच छक्के और 16 चौके लगाए थे। इसी पारी के दम पर भारत ने 35 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। सचिन बुमराह और रोहित से काफी प्रभावित दिखाई दिए। उन्हें लगता है कि यह प्रदर्शन दिखाता है कि भारत पाकिस्तान का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सचिन ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
सचिन ने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दो शानदार परफॉमेंस रोहित और बुमराह की तरफ से। उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट का शानदार साथ मिला। दो गेम में हमने दो खिलाड़ियों को एकदम अलग तरह से भूमिका निभाते हुए देखा। 14 अक्टूबर के लिए तैयारी बढ़िया लग रही है। हमें इंतजार है।’
रोहित ने पिच को दिया श्रेय
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोहित ने भारत की आठ विकेट की जीत के बाद कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए मैं खुद का समर्थन कर रहा था। जानता था कि एक बार जब मैं अपनी नजरें जमा लूंगा तो विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाएगी।’’