India vs Pakistan Asia Cup 2023: इशान किशन ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में भारतीय टीम के लिए अहम पारी खेली लेकिन शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने अपनी इस पारी से टीम को मुसीबत से निकालने का काम किया। एक वक्त पर टीम इंडिया 66 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी और जूझ रही थी, लेकिन इशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को बेहतरीन तरीके से उबारने का काम किया। इशान किशन और टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा बेहद विषम परिस्थिति में किया।

इशान किशन पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने से चूके

इशान किशन ने इस मैच में अपना अर्धशतक पहले 54 गेंदों पर पूरा किया और फिर उन्होंने इस मैच में 81 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली। वह इस मैच में शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी से भारत को पूरी तरह से संभाल लिया। पाकिस्तान के खिलाफ इशान किशन पहली बार वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे और कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाने से चूक गए। वनडे क्रिकेट में इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बेस्ट पारी खेली।

इशान और हार्दिक के बीच हुई शतकीय साझेदारी

इशान किशन ने अपनी इस पारी से साबित किया कि वह बड़े मैच के प्लेयर हैं और वह भारत के भविष्य के खिलाड़ी हैं। सच तो यह है कि अपनी इस पारी के बाद वह इस मैच के हीरो भी बन गए। इस मैच में हार्दिंक पांड्या ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने अपना अर्धशतक 62 गेंदों पर पूरा किया। इस मैच में इशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर विषम स्थिति में 141 गेंदों पर 138 रन की साझेदारी 5वें विकेट के लिए की।

इशान किशन ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

इशान किशन एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज था जिन्होंने इस टीम के खिलाफ एशिया कप में 2008 में 76 रन की पारी खेली थी। अब 82 रन की पारी खेलकर इशान किशन ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।