India vs Pakistan, ICC Women’s Cricket World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में पुरुष एशिया कप के दौरान खेल से ज्यादा राजनीतिक विवाद सामने आए थे। अभी भी यह मामला शांत नहीं हुआ है। दरअसल शुरुआत हुई थी लीग स्टेज में भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान टीम से हाथ ना मिलाने को लेकर। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट के खिलाफ विरोध जताया गया था। आईसीसी से भी शिकायत की गई थी। मगर तब आईसीसी ने साफ कर दिया था कि एशिया कप एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के अधिकार वाला टूर्नामेंट है। इसी के बाद अब महिला वर्ल्ड कप का जब आगाज होने जा रहा है तब 5 अक्तूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी ऐसा ही मुद्दा सामने आ रहा है। क्या पुरुष टीम की तरह महिला टीम भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी या इस टूर्नामेंट में आईसीसी के प्रोटोकॉल के कारण ऐसा करना पड़ेगा?
क्या हाथ मिलाना जरूरी है?
दरअसल अगर नियमों की बात की जाए तो ऐसा कोई भी नियम नहीं है कि मैच के बाद एक टीम के खिलाड़ियों का दूसरी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाना जरूरी हो। मगर खेल की भावना के मद्देनजर ऐसा किया जाता है। जब भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई गहमागहमी से माहौल बिगड़ा तो भारतीय पुरुष टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर भी इसका विरोध किया। उन्होंने एशिया कप 2025 के दौरान तीनों मैचों में पाकिस्तानी टीम से ना हाथ मिलाया ना ही कोई बात की। वहीं टूर्नामेंट के बाद एसीसीसी चीफ व पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल भी भारतीय टीम ने नहीं लिए। मगर वो आईसीसी टूर्नामेंट नहीं था इसलिए इस पूरे विवाद पर आईसीसी शांत रहा। मगर अब महिला वनडे वर्ल्ड कप में अगर यह विवाद छिड़ा तो आईसीसी का प्रोटोकॉल भारतीय उसूलों के आड़े आ सकता है।
इस मामले पर अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है ना ही भारतीय महिला टीम या कप्तान हरमनप्रीत कौर को कई निर्देश दिए गए हैं। अगर वे वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव के कदमों पर चलती हैं और पाकिस्तान की तरफ से आईसीसी में शिकायत की जाती है तो आईसीसी भी इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है। ऐसे में अभी इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि भारतीय महिला टीम पाकिस्तान की खिलाड़ियों से हाथ मिलाती है या नहीं। अगर पिछली बार की बात करें तो जब भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें भिड़ी थीं तो मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम में काफी दोस्ती नजर आई थी। भारतीय टीम की खिलाड़ी पाकिस्तान की बिस्माह मरूफ के बच्चे को भी गोद में खिलाते दिखी थीं। मगर इस बार हालात एकदम उलट हैं ऐसे में इस दोस्ती को तो छोड़िए यह कहना भी मुश्किल है कि दोनों टीमें हैंडशेक करेंगी भी या नहीं।
क्या है पूर्व महिला क्रिकेटर की राय?
इस पूरे मामले पर इंडियन एक्सप्रेस ने भारत की दो पूर्व महिला क्रिकेटरों से भी बात की। इस मामले पर बात करते हुए भारत के लिए 1978 वर्ल्ड कप खेलने वाली शोभा पंडित ने कहा,’मौजूदा समय में जो स्थिति है उसको देखते हुए साफतौर पर सभी खिलाड़ी खेल के अलावा उसमें आने वाली राजनीति को लेकर तनाव में होंगी। लेकिन मैं भारतीय टीम और कप्तान हरमनप्रीत को बैक करूंगी चाहें वो हाथ मिलाएं , ना मिलाएं, गले लगाएं ना लगाएं, बात करें ना करें।’ वहीं भारतीय टीम के लिए 1984 से 1995 तक 13 टेस्ट और 21 वनडे खेल चुकीं संध्या अग्रवाल ने साफतौर पर कहे दिया की हरमनप्रीत को सूर्यकुमार यादव के जैसा ही करना चाहिए। उन्होंने कहा,’यह बिल्कुल वैसे ही होना चाहिए जैसे पुरुष टीम ने किया। हरमनप्रीत को ठीक उसी तरह पाकिस्तान टीम से पेश आना चाहिए जैसे सूर्या ने किया। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि इससे कोई अतिरिक्त तनाव या दबाव आना चाहिए।’