एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है और सुपर चार में इस टीम को दूसरा मैच भारत के खिलाफ रविवार को खेलना है। इस मैच से पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों से प्रभावित पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें लेकर आकर्षक बयान जारी किया है। पाकिस्तान ने एशिया कप के लीग मैच में भी भारत के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ग्रीम आर्मी के तीनों पेस गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने में कामयाबी हासिल की थी और शीर्ष चार बल्लेबाज रन बनाने में इस टीम के खिलाफ सफल नहीं हो पाए थे। हालांकि भारत ने इशान किशान और हार्दिक पांड्या की पारी के दम पर 48.5 ओवर में 266 रन बनाने में सफलता हासिल की थी।
पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक होना नहीं है आसान
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर का अपना पहला मैच रविवार को खेलना है और उससे पहले गावस्कर ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास विश्व क्रिकेट में नई गेंद के साथ सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है। एक समय में यह ऑस्ट्रेलिया था और पाकिस्तान शायद पहला या दूसरा नंबर साझा करता था क्योंकि पाकिस्तान के पास हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं, लेकिन इस समय उसके पास सबसे घातक पेस अटैक है जो नई गेंद के साथ और खतरनाक हो जाता है।
सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा कि उनके पास बाएं हाथ और दाएं हाथ के गेंदबाजों का संयोजन है। वह अच्छी गति के साथ गेंद को दोनों तरफ घुमा सकते हैं। इसकी वजह से किसी भी बल्लेबाज के लिए शुरू से ही उनके खिलाफ आक्रामक होना आसान नहीं है। आपको बता दें कि इस एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर की लिस्ट में हैरिस राऊफ पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं जबकि नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 7-7 विकेट हासिल किए हैं।