एशिया कप 2025 फाइनल से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच तल्खी जारी रही। इसके कारण टॉस के दौरान दो प्रेजेंटर भारत के रवि शास्त्री और पाकिस्तान के वकार यूनुस पहुंचे। रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से बात की। वहीं वकार यूनुस ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से बात की।

इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है कि दो पूर्व खिलाड़ियों ने टॉस के दौरान कप्तानों का अलग-अलग इंटरव्यू लिया। पीटीआई के अनुसार ऐसा हुआ क्योंकि पाकिस्तानी टीम खिताबी मुकाबले में टॉस के टौरान भारतीय प्रेजेंटर रवि शास्त्री से बात नहीं करना चाहता था।

रवि शास्त्री ने पहले दो भारत-पाक मैचों में टॉस के दौरान प्रेजेंटर की भूमिका निभाई

इससे पहले रवि शास्त्री ने टूर्नामेंट के पहले दो भारत-पाकिस्तान मैचों में टॉस के दौरान प्रेजेंटर की भूमिका निभाई थी। फाइनल में भी उनको टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा दोनों से बात करने का काम सौंपा गया था।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को एक तटस्थ प्रेजेंटर की नियुक्ति का अनुरोध भेजा गया था।

बीच का रास्ता निकाला गया

एसीसी ने बीसीसीआई से यह अनुरोध किया तो भारतीय बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा कि शास्त्री की जगह कोई और नहीं ले सकता। बीच का रास्ता निकालते हुए यह निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अपने देश के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार से बात करेंगे, जबकि सूर्या भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री से बात करेंगे।

ट्रॉफी के साथ सलमान आगा ने अकेले फोटोशूट कराया

इसके अलावा परंपरा से हटकर सलमान आगा ने ट्रॉफी की शूटिंग अपने भारतीय समकक्ष के साथ करने के बजाय अकेले ही की। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार एसीसी ने उन्हें टॉस फोटोशूट के बारे में सूचित नहीं किया था। गौरतलब है कि बारबाडोस में 2024 टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान भी भारत और साउथ अफ्रीका के कप्तान रोहित शर्मा और एडेन मारक्रम के साथ कोई फोटोशूट नहीं हुआ था।

पीटीआई इनपुट के साथ खबर