एशिया कप के इतिहास में रविवार को पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। परम्परागत प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले इन देशों के बीच मुकाबला जितना उत्तेजक होने की उम्मीद थी उससे ज्यादा रोमांचक रहा। भारत द्वारा फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद ट्रॉफी लेने से इनकार करना मैच से ज्यादा नाटकीय साबित हुआ। फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वह पाकिस्तानी मंत्री और एससीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों दी जानी थी।

पुरस्कार वितरण समारोह काफी विलंब से शुरू हुआ लेकिन सिर्फ व्यक्तिगत पुरस्कार दिये गए। भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था लेकिन नकवी मंच पर डटे रहे। आखिर में विजयी टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई और ऐसा शायद क्रिकेट के मैदान पर पहली बार हुआ होगा। विलंब के बावजूद भारत के कई प्रशंसक मैदान में रूके रहे और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा जब मंच पर जाने लगे तो उनकी काफी हूटिंग हुई।

UAE बोर्ड के उपाध्यक्ष से ट्रॉफी लेने के लिए तैयारी थी टीम इंडिया

भारतीय टीम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने को तैयार थी जो नकवी के साथ मंच पर थे लेकिन नकवी ने ऐसा होने नहीं दिया। नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर थे । नकवी ने अपनी जगह पर ही डटे रहे जिससे समारोह में विलंब हुआ।

समझा जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पूछा था कि विजेता की ट्रॉफी कौन देगा और एशियाई क्रिकेट परिषद ने आपसी सलाह मशविरा शुरू कर दिया था क्योंकि उसे पता था कि भारतीय टीम नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहेगी। नकवी के मंच पर आने के बाद भारतीय प्रशंसकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिये।

आयोजकों में से कोई ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम में ले गया

नकवी जब मंच पर आये तो उन्हें बताया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी और अगर उन्होंने जबरदस्ती करने की कोशिश की तो आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई जायेगी। नकवी इंतजार करते रहे और अचानक आयोजकों में से कोई ट्रॉफी को ड्रेसिंग रूम में ले गया।

एशिया कप के तीनों मैचों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने वाली भारतीय टीम ने टॉस से पहले फोटो शूट में भी हिस्सा नहीं लिया । भारतीय टीम ने एसीसी को संदेश दे दिया था कि वह नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और अपने देश के गृहमंत्री भी हैं और भारत विरोधी रवैये के लिये जाने जाते हैं। नकवी ने पिछले दिनों एक्स पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो डाला था जिसमें वह विमान क्रैश होने का इशारा करते हुए गोल का जश्न मना रहे थे।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट की AI वाली ट्रॉफी के साथ तस्वीर, बोले- मेरी असली ट्रॉफी मेरी टीम